तीन बलात्कारियों को 10 साल जेल की सजा
रांची: एक स्थानीय अदालत ने बलात्कार के तीन दोषियों को आज 10 साल जेल की सजा सुनाई. त्वरित अदालत ने फैसला सुनाते हुये आरोपियों पर दो-दो हजार रपये का जुर्माना भी लगाया है. तीनों लोगों ने तीन मई 2011 को रांची जिले के कुली गांव में एक लड़की के साथ बलात्कार किया था.
रांची: एक स्थानीय अदालत ने बलात्कार के तीन दोषियों को आज 10 साल जेल की सजा सुनाई.
त्वरित अदालत ने फैसला सुनाते हुये आरोपियों पर दो-दो हजार रपये का जुर्माना भी लगाया है. तीनों लोगों ने तीन मई 2011 को रांची जिले के कुली गांव में एक लड़की के साथ बलात्कार किया था.