संघ की ओर बढ़ा लोगों का झुकाव : मोहन भागवत
देवघर : आरएसएस शिविर में बोले संघ प्रमुख देवघर : आरएसएस के क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक के दूसरे दिन संघ के सभी अनुषांगिक संगठन के पूर्णकालिक स्वयंसेवकों से आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत रू-ब-रू हुए. स्वयंसेवकों को संगठन चलाने के टिप्स दिये. स्वयंसेवकों से कहा कि अनुशासित रहें और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका […]
देवघर : आरएसएस शिविर में बोले संघ प्रमुख
देवघर : आरएसएस के क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक के दूसरे दिन संघ के सभी अनुषांगिक संगठन के पूर्णकालिक स्वयंसेवकों से आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत रू-ब-रू हुए. स्वयंसेवकों को संगठन चलाने के टिप्स दिये. स्वयंसेवकों से कहा कि अनुशासित रहें और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभायें.
झारखंड-बिहार से आये स्वयंसेवकों को अधिक काम करने की जरूरत है, क्योंकि अब संघ के प्रति लोगों का झुकाव पहले से अधिक हो रहा है. आरएसएस के प्रति जो भ्रांतियां हैं लोगों के मन में, उसे दूर करना भी स्वयंसेवकों की अहम जिम्मेवारी है.
विकास में भी दे सकते हैं विधायकों को सलाह
स्वयंसेवकों से कहा गया है कि राज्य व राष्ट्र के विकास के लिए यदि क्षेत्र के विधायक आपसे कुछ सलाह मांगते हैं तो सलाह दें. लेकिन इसका ये मतलब कतई नहीं है कि आप योजना में भागीदारी दें. विधायकों को धरातल की स्थिति, कहां उन्हें अधिक विकास का काम करने की जरूरत है, इसकी पूरी जानकारी और प्राथमिकता बता सकते हैं. ताकि इस अनुरूप विकास के प्रति गंभीर विधायक अपने क्षेत्र में सुदूर इलाके तक विकास की किरणों पहुंचा सकें.
संगठन विस्तार पर की चर्चा
बैठक के दौरान चाहे वे भाजपा के पूर्णकालिक सदस्य हों, अभाविप हों, विद्या विकास समिति, बजरंग दल हो या अन्य अनुषांगिक संगठन सभी के स्वयंसेवकों से डॉ भागवत ने संगठन विस्तार को लेकर क्या-क्या परेशानियां आ रही हैं, कहां, कैसे, उन्हें बैकअप की जरूरत है. इन सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया.
शाखा लगाने पर फिर दिया जोर
बैठक में एक बार फिर नियमित शाखा लगाने की बात पर जोर दिया गया. अनुषांगिक संगठनों के स्वयंसेवकों से कहा गया कि जो जहां हैं, वहां नियमित शाखा लगायें. शाखा में नयी पीढ़ी, बच्चे व युवाओं को अधिक से अधिक जोड़ें. सुदूर गांव के लोगों को भी आरएसएस के संबंध में जानकारी पहुंचायें, ताकि सबमें राष्ट्र प्रेम का भावना जागृत हो. पहला सत्र सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चला और दूसरा सत्र दोपहर तीन बजे से देर शाम तक चला.
बॉक्स
डॉ भागवत ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की षोड़षोपचार पूजा, कहा
राष्ट्र की मंगलकामना के लिए की पूजा
देवघर. आरएसएस प्रमुख डॉ मोहन भागवत अपने देवघर प्रवास के दूसरे दिन सुबह बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. उन्होंने वैदिक रीति से षोड़षोपचार पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद पूछे जाने पर डॉ भागवत ने कहा कि राष्ट्र की मंगल कामना के लिए बाबा बैद्यनाथ की पूजा की है. संपूर्ण राष्ट्र में शांति हो, लोगों का कल्याण हो. यही कामना बाबा से की है. उनके साथ संघ के कई स्वयंसेवक मौजूद थे.
डॉ मोहन भागवत ने दिये टिप्स
– आरएसएस के प्रति जो भ्रांतियां, उसे दूर करना भी स्वयंसेवकों का काम
– विकास की रूपरेखा को लेकर यदि विधायक सलाह मांगें, तो दें उचित सलाह
डॉ मोहन भागवत का बौद्धिक संबोधन आज
– दोपहर दो बजे होगा संबोधन
– सभी को संघ के नियमानुसार हाफ पैंट में होना है शामिल
– देवघर सहित बिहार-झारखंड के स्वयंसेवक करेंगे शिरकत
– कई सांसद, विधायक व अन्य संगठन के अतिथि भी होंगे शामिल