सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, दो घायल
बेड़ो : बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर करांजी पुल के समीप शुक्रवार को बाइक और साइकिल के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार हेकड़े उरांव (20) की मौत हो गयी. वह चचकोपी सेमरटोली निवासी हरि उरांव का पुत्र था. दुर्घटना में बिरसा भगत (20) व साइकिल सवार प्रकाश गोप (19) घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद […]
बेड़ो : बेड़ो-लोहरदगा मार्ग पर करांजी पुल के समीप शुक्रवार को बाइक और साइकिल के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार हेकड़े उरांव (20) की मौत हो गयी. वह चचकोपी सेमरटोली निवासी हरि उरांव का पुत्र था.
दुर्घटना में बिरसा भगत (20) व साइकिल सवार प्रकाश गोप (19) घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद बिरसा भगत को रिम्स रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर विधायक गंगोत्री कुजूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और घायलों का हालचाल लिया.