दुर्घटना में एक की मौत, लोगों ने दो गाड़ियों में आग लगायी
पिस्का नगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित बालालौंग ग्राम के निकट रिंग रोड पर शाम चार बजे एक लाइन ट्रक (यूपी 82 पी- 9716) ने वहां खड़े एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर खलासी सुनील यादव (20 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एक […]
पिस्का नगड़ी : नगड़ी थाना क्षेत्र स्थित बालालौंग ग्राम के निकट रिंग रोड पर शाम चार बजे एक लाइन ट्रक (यूपी 82 पी- 9716) ने वहां खड़े एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर खलासी सुनील यादव (20 वर्ष) की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एक ट्रक और एक पिक अप वैन में आग लगा दी, वहीं दर्जन भर वाहनों में तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची नगड़ी पुलिस ने आक्रोशित लोगों को वहां से हटाया. दमकल को बुला कर आग बुझायी गयी. एक ट्रक में लहसुन लदे थे, जबकि पिकअप वैन में पूर्व डीएसपी ऐजरा बोदरा का घरेलू समान लदा था. सामान का मूल्य उन्होंने लगभग पांच लाख रुपये बताया है. वे अपने पुराने घर सिसई से सामान लेकर अपने नये घर नामकुम में जा रहे थे.
इधर, मौके पर पहुंची नगड़ी पुलिस नें शव को अपने कब्जे में ले लिया. शनिवार को शव पोस्टमार्टम के लिये रिम्स भेजा जायेगा. घटना स्थल पर पुलिस उपाधीक्षक नवल शर्मा एवं नगड़ी के थाना प्रभारी अजय कुमार अपने सशस्त्र बलों के साथ देर शाम तक जमे थे.