आमझरिया में नयी तकनीक लायेंगे
पतरातू के आमझरिया में माइक्रो सोलर ग्रिड का उदघाटन, बीके झवर बोलेरांची : मैं थाइलैंड से पपीता की एक वेराइटी (जिसे रेड लेडी कहा जाता है) लाया हूं. इसके बीज मैं इस गांव में भी भेजवा दूंगा. सिर्फ छह महीने में फल देनेवाली यह पपीता सबसे अच्छी किस्मों में से एक है. मेरी यह भी […]
पतरातू के आमझरिया में माइक्रो सोलर ग्रिड का उदघाटन, बीके झवर बोले
रांची : मैं थाइलैंड से पपीता की एक वेराइटी (जिसे रेड लेडी कहा जाता है) लाया हूं. इसके बीज मैं इस गांव में भी भेजवा दूंगा. सिर्फ छह महीने में फल देनेवाली यह पपीता सबसे अच्छी किस्मों में से एक है.
मेरी यह भी कोशिश रहेगी कि जो कुछ भी नयी तकनीक केजीवीके में आये, वह प्राथमिकता के तौर में इस गांव में भी लायी जाये, ताकि उसे देख कर इस गांव के लोग लाभान्वित हो सकें. उक्त बातें केजीवीके के वाइस प्रेसिडेंट व उषा मार्टिन के निदेशक बृज किशोर झवर ने कही.
वह पतरातू प्रखंड के आमझरिया में आयोजित ग्रामीणों की सभा को संबोधित कर रहे थे. श्री झवर ने यहां माइक्रो सोलर ग्रिड का भी उदघाटन किया. इस सोलर ग्रिड से 31 परिवारों को बिजली मिल रही है. हरेक घर को दो एलक्ष्डी बल्ब व एक मोबाइल चार्ज करने का कनेक्शन दिया गया है.
श्री झवर ने इस मौके पर केजीवीके के पदाधिकारियों से यहां के ग्रामीणों को किचन गार्डन, ट्रांसपैरेंट शीट, स्मोकलेस चूल्हा, बत्तख पालन, बकरीपालन आदि का लाभ दिलाने का निर्देश भी दिया.
उन्होंने यहां केजीवीके के माध्यम से लगायी गयी धान कुटाई मशीन भी देखी. ग्रामीणों ने बताया कि इस मशीन के लगने से उन्हें काफी सुविधा मिली है. श्री झवर ने यहां एक और नयी धान कुटाई मशीन लगाने का निर्देश दिया.
इस मौके पर केजीवीके सचिव अरविंद सहाय, संयुक्त सचिव केएल चौधरी, के सोमेन, रंजीत बजाज, राणा विकास, सोमन महतो, कार्तिक तिवारी समेत कई केजीवीके कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.