प्रत्येक सेक्टर में मजिस्ट्रेट प्रतिनियुक्त किये गये है. परेड में सैन्य दल, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, डीएपी, ओआर, जेएपी-10 महिला बटालियन, जेएपी-1 व 2, गृह रक्षा वाहिनी (ग्रामीण), एनसीसी के सदस्य शामिल रहेंगे. सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. विभिन्न सरकारी विभाग, सार्वजनिक संस्थान व पब्लिक सेक्टर द्वारा लगभग दो दर्जन झांकियों का प्रदर्शन किया जायेगा.
Advertisement
गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, मोरहाबादी मैदान में कल राज्यपाल फहरायेंगे तिरंगा
रांची: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है. 26 जनवरी को सुबह नौ बजे राज्यपाल डा सैयद अहमद झंडोत्ताेलन करेंगे. शनिवार को मोरहाबादी मैदान में की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. परेड का रिहर्सल भी किया गया. उपायुक्त, अपर समाहर्ता, एडीएम, एसडीओ, एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने […]
रांची: गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है. 26 जनवरी को सुबह नौ बजे राज्यपाल डा सैयद अहमद झंडोत्ताेलन करेंगे. शनिवार को मोरहाबादी मैदान में की जा रही तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. परेड का रिहर्सल भी किया गया. उपायुक्त, अपर समाहर्ता, एडीएम, एसडीओ, एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया. समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था को दो सेक्टरों में बांटा गया है.
विभाग/संस्थान थीम
टाटा कम्पनी : भारतीय उद्योग में टाटा कंपनी का योगदान.
ज्रेडा : गैर पारंपरिक ऊर्जा श्रोतों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की विकास की झलकियां.
निर्वाचन विभाग : पुनरीक्षण स्वीप एवं चुनावों से सम्बंधित क्रिया कलापों की झलकियां.
पर्यटन विभाग : झारखंड के दर्शनीय स्थलों की झलकियां.
सांस्कृतिक कार्य निदेशालय : अखड़ा/धुमकुड़िया में पारंपरिक नृत्य.
कल्याण विभाग : जेटीइएलपी के तहत जनजातियों के आर्थिक समृद्धि के लिए स्वयं सहायता समूह तैयार कर ग्राम के संसाधन पर आधारित उद्यम.
मत्स्य विभाग : मछलियों के पोषक तत्वों का जीवंत चित्रण एवं उसकी उपयोगिता.
कृषि विभाग : समेकित कृषि प्रणाली.
शिक्षा विभाग : बालिकाओं के पठन-पाठन से सम्बंधित झांकी ‘‘पहले पढ़ाई बाद में विदाई‘‘.
स्वास्थ्य विभाग : कुपोषण से सम्बंधित खतरे एवं उनसे निपटने के उपाय.
समाज कल्याण : महिला सशक्तिकरण.
झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड : चरखे, करघे/खादी उत्पाद/आधुनिक रेडिमेड गार्मेन्टस (जोहार शर्ट) एवं ग्रामोद्योगी सामान बनाते हुये जीवन्त प्रदर्शन गांधी जी का प्रिय भजन पर भाव प्रदर्शन.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग : पेयजलापूर्ति की योजनाएं/पम्प हाउस/सौर ऊर्जा से पानी की आपूर्ति/शौचालय आदि.
जेएसएमडीसी : झारखंड के खनिज संपदाओं की.
उद्योग विभाग : झारखंड के उद्योगों, बेरोजगार नवयुवकों को प्रशिक्षण द्वारा उद्योगों की आवश्यकतानुसार कौशल विकास करते हुये.
सूचना व जन संपर्क विभाग : झारखंड के जनजातीय आभूषणों पर झलकियां.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement