इइएफ टाटीसिलवे और हाइटेंशन में लगातार हो रही चोरी, फर्श की चीजें गायब, अब छत की चोरी

रांची: इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट फैक्टरी (इइएफ), टाटीसिलवे की छत पर लगे अल्युमीनियम फ्रेम की चोरी हो रही है. चोर बड़ी तेजी से फ्रेम में लगे फाइबर ग्लास को तोड़ कर फ्रेम निकाल ले जा रहे हैं. इससे पहले मई 2012 से बंद इस कारखाने के फर्श पर रखी सभी चीजें लगभग गायब कर दी गयी हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 6:09 AM
रांची: इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट फैक्टरी (इइएफ), टाटीसिलवे की छत पर लगे अल्युमीनियम फ्रेम की चोरी हो रही है. चोर बड़ी तेजी से फ्रेम में लगे फाइबर ग्लास को तोड़ कर फ्रेम निकाल ले जा रहे हैं. इससे पहले मई 2012 से बंद इस कारखाने के फर्श पर रखी सभी चीजें लगभग गायब कर दी गयी हैं. यहां दिन दहाड़े लोग कारखाने से लोहा, तार, अलमारी, कुरसी व अन्य सामान रिक्शा, ठेला व साइकिल पर लाद कर ले जाते हैं.

टाटीसिलवे थाने के ठीक पीछे स्थित इइएफ में चोरी रोकने में पुलिस की भी कोई दिलचस्पी नहीं है. इधर इइएफ तथा हाइटेंसन इंसुलेटर कारखाना, सामलौंग के प्रभारी महा प्रबंधक जयकांत साह पुलिस-प्रशासन को लगातार चिट्ठी लिख रहे हैं. उनके पास लिखी गयी चिट्ठियों की एक पूरी फाइल है, पर कोई असर नहीं हो रहा. ताजा चिट्ठी सात नवंबर को लिखी गयी है. इसमें उन्होंने पुलिस महानिदेशक (डीजी), पुलिस को दोनों कारखाने की जानकारी दी है. लिखा है कि दोनों कारखानों में असामाजिक तत्वों द्वारा लूट जाती है. वहीं कारखाना व कॉलोनी परिसर में भी जुआरियों व शराबियों का अड्डा बना हुआ है. इससे किसी अप्रिय घटना की आशंका बनी रहती है.

वह व्यक्तिगत रूप से भी उपायुक्त सहित एसएसपी रांची व अन्य अधिकारियों से मिल चुके हैं, पर सरकारी संपत्ति की सुरक्षा में किसी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी है. महा प्रबंधक की चिट्ठी के बाद आइजी, मुख्यालय ने एसएसपी रांची को निर्देश दिया था कि इइएफ टाटीसिलवे तथा हाइटेंशन इंसुलेटर फैक्टरी सामलौंग में दिन-रात हो रही चोरी रोकी जाये. आइजी ने एक सप्ताह के अंदर इस मामले में कार्रवाई कर उन्हें सूचित करने को कहा था. गौरतलब है कि दोनों कारखाने करोड़ों का बिजली बिल बकाया मामले में अभी सीलबंद हैं.

Next Article

Exit mobile version