कांटाटोली चौक पर नहीं रुकीं बसें, वन-वे लागू, जाम से निजात
रांची : शनिवार से कांटाटोली चौक में बसों के लिए लागू वन वे नियम के नतीजे सकारात्मक रहे. ट्रैफिक एसपी राजीव रंजन सिंह ने कांटाटोली चौक को जाम से मुक्त करने की यह पहल की है. शनिवार को कांटाटोली चौक पर बसें नहीं रुकी. हजारीबाग, धनबाद, बोकारो सहित अन्य शहरों को जानेवाली बसें टाटा रोड होती हुई निकली.
बसों के चौक पर नहीं रुकने के कारण चौक पर काफी हद तक ट्रैफिक स्मूथ रही. लेकिन, अब कांटाटोली चौक से बूटी मोड़ व कोकर चौक को चलनेवाले ऑटो कांटाटोली चौक पर खड़े होने लगे हैं. इससे ट्रैफिक पुलिस की परेशानी बढ़ गयी है.
उत्तरी गेट से निकलीं सभी बसें
नयी ट्रैफिक व्यवस्था के तहत हजारीबाग, धनबाद व बोकारो को जानेवाली बसें खादगढ़ा बस स्टैंड के उत्तरी गेट से निकली. यहां से निकल कर इन बसों द्वारा समीप के पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया गया. यहीं पर सवारियों को आवाज दे देकर बैठाया गया. फिर जाकर बसें खुली.
यहां से निकल कर ये बसें नामकुम टाटीसिलवे होते हुए वापस खेल गांव चौक पहुंच कर हजारीबाग रोड में आयी. लेकिन, हजारीबाग रूट से रांची आनेवाली बसों ने इस आदेश को नहीं माना. इन बसों ने मंगल टावर से लेकर कांटाटोली चौक तक जहां-तहां गाड़ी खड़ी कर सवारियों को उतारा.