13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोस्टर लगाकर गंदगी का विरोध

अधूरी नाली बनी परेशानी का सबब रांची : राजधानी के वार्ड नं सात कोकर स्थित अयोध्यापुरी मोहल्ले की बदहाल व्यवस्था पर किसी का ध्यान नहीं है. जलजमाव के कारण लोगों का यहां सड़क से आना जाना मुश्किल हो गया है. लोगों ने इसकी शिकायत मेयर, डिप्टी मेयर से लेकर निगम के अन्य अधिकारियों से की […]

अधूरी नाली बनी परेशानी का सबब
रांची : राजधानी के वार्ड नं सात कोकर स्थित अयोध्यापुरी मोहल्ले की बदहाल व्यवस्था पर किसी का ध्यान नहीं है. जलजमाव के कारण लोगों का यहां सड़क से आना जाना मुश्किल हो गया है. लोगों ने इसकी शिकायत मेयर, डिप्टी मेयर से लेकर निगम के अन्य अधिकारियों से की है.
परंतु किसी का ध्यान इस और नहीं गया है. मोहल्ले में नाली का निर्माण तो किया गया है. परंतु नाली अधूरी है. इसके कारण एनएच 33 तक नाली का पानी चला आता है. फिर आगे निकासी नहीं होने के कारण पानी यहीं जमा रहता है. धीरे-धीरे नाली का पानी सड़क पर भी ओवरफ्लो करने लगता है.
रविवार को जल जमाव से परेशान होकर मोहल्ले के लोगों ने नाली के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने दीवार पर पोस्टर चिपका कर विरोध दर्ज किया व स्थानीय पार्षद से मांग की कि वह इस मामले को गंभीरता से लें. जल जमाव के कारण ने केवल मोहल्ले के लोगों को बल्कि सभी को काफी परेशानी हो रही है. इस संदर्भ में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि वह मंगलवार को स्पॉट का निरीक्षण करेंगे. जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात दिलायी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें