कंप्यूटर ऑपरेटर करते हैं नक्शा पास कराने का काम

रांची नगर निगम में खेल उत्तम महतो रांची : रांची नगर निगम में नक्शा पास कराने का पूरा सिस्टम कंप्यूटर ऑपरेटरों के शिकंजे में है. अफसरों को सहायक के रूप में दिये गये कंप्यूटर ऑपरेटर नक्शे के धंधे में माला-माल हो गये हैं. आवेदक और अफसर के बीच की कड़ी होने का फायदा उठा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 6:48 AM
रांची नगर निगम में खेल
उत्तम महतो
रांची : रांची नगर निगम में नक्शा पास कराने का पूरा सिस्टम कंप्यूटर ऑपरेटरों के शिकंजे में है. अफसरों को सहायक के रूप में दिये गये कंप्यूटर ऑपरेटर नक्शे के धंधे में माला-माल हो गये हैं.
आवेदक और अफसर के बीच की कड़ी होने का फायदा उठा कर ठेके पर नियुक्त किये गये कंप्यूटर ऑपरेटर नक्शा पास कराने का काम करते हैं. कई कंप्यूटर ऑपरेटर अपने अफसरों के लिए भी काम करते हैं.
ऐसे कंप्यूटर ऑपरेटरों की सूची में सीइओ सेल और टाउन प्लानर के कंप्यूटर ऑपरेटर से लेकर डिप्टी सीइओ तक के साथ कार्यरत लोग शामिल हैं. अफसरों के कंप्यूटर ऑपरेटर आवेदकों से (बिल्डर भी) नक्शा पास कराने को लेकर मोल-तोल करते हैं. नक्शे पर साहब का हस्ताक्षर कराने के लिए लगनेवाली राशि की जानकारी देते हैं.
डील फाइनल होने पर नक्शे को तत्काल स्वीकृति मिल जाती है. लेकिन, डील फाइनल नहीं हुई, तो फाइल में हजार तरह की खामियां होने की जानकारी भी कंप्यूटर ऑपरेटर ही आवेदकों को देता है.
दो कंप्यूटर ऑपरेटरों को है पूरी जानकारी
निगम में कंप्यूटर ऑपरेटरों के दल के किंगपिन प्रशांत और राहुल नाम के दो कंप्यूटर ऑपरेटर हैं. प्रशांत टाउन प्लानर गजानंद राम और राहुल, घनश्याम अग्रवाल का कंप्यूटर ऑपरेटर है. दोनों को नक्शों से संबंधित सभी फाइलों की पूरी-पूरी जानकारी है. वह आवेदकों से टाउन प्लानर की तरह ही वह बात करते हैं. फोन कर बिल्डरों को बुलाते हैं. अफसरों के नाम पर सारा काम वे खुद करते हैं.
दोनों के अलावा टाउन प्लानर घनश्याम अग्रवाल का एक और खास कंप्यूटर ऑपरेटर है. आरआरडीए का कंप्यूटर ऑपरेटर अजीत हमेशा घनश्याम अग्रवाल के साथ निगम कार्यालय आता है. निगम की फाइलों को आरआरडीए (घनश्याम अग्रवाल के पास आरआरडीए के टाउन प्लानर का प्रभार भी है) तक ले जाने का काम अजीत के ही जिम्मे है.
बिना पिंटू के साइन नहीं होती फाइलें
निगम में अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश साहा के कंप्यूटर ऑपरेटर पिंटू सिंह के बिना कोई फाइल साइन नहीं होती है. किस नक्शे को स्वीकृति दिलानी है, और किसको लटका कर रखना है यह पिंटू ही तय करता है.
चर्चा है कि अपर नगर आयुक्त ओमप्रकाश पिंटू पर पूरा भरोसा करते हैं. बिना पिंटू के कहे वह एक भी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं करते.
बिल्डर बन गये कंप्यूटर ऑपरेटर
रांची नगर निगम के कंप्यूटर ऑपरेटर बिल्डर बन गये हैं. निगम के एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने कांके रोड में एक बहुमंजिली इमारत बनाने के लिए पार्टनरशिप में काम शुरू कर दिया है. वहीं, निगम का ही एक अन्य कंप्यूटर ऑपरेटर फॉरच्यूनर और होंडा सिटी में दफ्तर आने लगा है. खास बात यह है कि निविदा पर रखे गये इन कंप्यूटर ऑपरेटरों का वेतन चार अंकों में ही है.

Next Article

Exit mobile version