राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभायें : सीएम
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दुमका के राजभवन में आयोजित समारोह में नवचयनित इंटर प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षकों के साथ-साथ जिला मत्स्य पदाधिकारी और महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभायें. राष्ट्र के निर्माण […]
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर दुमका के राजभवन में आयोजित समारोह में नवचयनित इंटर प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षकों के साथ-साथ जिला मत्स्य पदाधिकारी और महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभायें. राष्ट्र के निर्माण के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि कुपोषण के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए संताल परगना सहित पूरे राज्य में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. सीएम ने कहा कि राज्य में मत्स्य के निर्यात की असीम संभावनाएं हैं. रांची के बाद अब धनबाद, जमशेदपुर और बोकारो में मत्स्य बाजार खोला जायेगा.
शिक्षकों को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र
नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षकों को 26 जनवरी को नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा. जिला मुख्यालय में नियुक्ति पत्र वितरित किया जायेगा. राज्य में प्राथमिक हिंदी सहायक शिक्षक के साथ-साथ उर्दू शिक्षकों की भी नियुक्ति की गयी है. सहायक हिंदी शिक्षक व उर्दू शिक्षक मिला कर 18 हजार पद हैं. राज्य में कक्षा एक से पांच में शिक्षक नियुक्ति के लिए 22,311 अभ्यर्थी शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल हुए थे.
22,311 अभ्यर्थियों ने 1,68,221 आवेदन जमा किये थे. एक अभ्यर्थी ने एक से अधिक जिले से आवेदन जमा किया था. ऐसे में एक अभ्यर्थी का एक से अधिक जिलों में चयन हुआ है. नियुक्ति के बाद भी शिक्षकों का पद रिक्त रह सकता है.