आज बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक

ट्रैफिक एसपी ने जारी किया निर्देश रांची : गणतंत्र दिवस पर सोमवार को शहर में सुबह छह बजे से लेकर रात के नौ बजे तक बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इससे संबंधित आदेश ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश ने जारी कर दिया है. इसके साथ ही बड़े वाहनों के रूट में परिवर्तन भी किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 6:57 AM
ट्रैफिक एसपी ने जारी किया निर्देश
रांची : गणतंत्र दिवस पर सोमवार को शहर में सुबह छह बजे से लेकर रात के नौ बजे तक बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा. इससे संबंधित आदेश ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश ने जारी कर दिया है. इसके साथ ही बड़े वाहनों के रूट में परिवर्तन भी किया गया है.
छोटे वाहनों का परिचालन शहर के अन्य क्षेत्रों में पूर्ववत जारी रहेगा. साथ ही वाहनों की पार्किग के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है.
गाड़ियों की पार्किग की व्यवस्था
सफेद रंग के पास लगे वाहन मुख्य मंच के पीछे बने पार्किग स्थल पर ही पार्क किये जायेंगे.पीला रंगा के पास वाले वाहनों का पार्किग स्थल पश्चिमी गैलरी के बगल (पश्चिम) में होगा.नारंगी रंग के पास वाले वाहनों की पार्किग व्यवस्था आर्मी ग्राउंड से सटे स्थल पर की गयी है.हरा रंग के पास वाले वाहनों की पार्किग व्यवस्था गांधी मूर्ति के सामने की गयी है.सामान्य लोगों की गाड़ियों की पार्किग की व्यवस्था टीआरआइ के पास फुटबॉल ग्राउंड में की गयी है.

Next Article

Exit mobile version