सरस्वती पूजा विसजर्न : एक युवक की मौत, आठ लोग घायल

सरस्वती विसजर्न कर लौट रहे ट्रैक्टर से टकरायी तेज रफ्तार कार पिठोरिया : पिठोरिया के नवाटोली गांव के पास रविवार की रात लगभग नौ बजे सरस्वती पूजा विसजर्न कर लौट रहे एक ट्रैक्टर में तेज रफ्तार से पीछे से आ रही मारुति कार (जेएच-01बीडी-5495) ने ठोकर मार दी. इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2015 6:58 AM
सरस्वती विसजर्न कर लौट रहे ट्रैक्टर से टकरायी तेज रफ्तार कार
पिठोरिया : पिठोरिया के नवाटोली गांव के पास रविवार की रात लगभग नौ बजे सरस्वती पूजा विसजर्न कर लौट रहे एक ट्रैक्टर में तेज रफ्तार से पीछे से आ रही मारुति कार (जेएच-01बीडी-5495) ने ठोकर मार दी.
इस हादसे में ट्रैक्टर पर सवार एक युवक सुजीत महली (25 वर्ष) की मौत हो गयी. मृतक मांडर के टिकरा टोली का रहनेवाला है.
इस घटना से लोग संभले भी नहीं थे कि उसी वक्त ट्रैक्टर से धक्का मारने वाली कार से तेज रफ्तार से आ रही एक आइ-20 कार (जेएच-01-बीडी-5495) भी जा टकरायी. इस हादसे में ट्रैक्टर और कार में सवार कुल आठ लोग घायल हो गये. घटना के बाद आनन-फानन में सभी घायलों को कांके अस्पताल एवं रिम्स में पहुंचाया गया.
इधर, इस घटना के विरोध में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग जुट गये और सड़क जाम कर दी. सूचना मिलते ही पिठोरिया थाना प्रभारी जगरन्नाथ उरांव वहां पर पहुंचे और मृतक के आश्रितों को तीन हजार रुपये तत्काल सहायता के तौर पर सौंपा, जिसके बाद जम हटाया गया. घायलों में कई की स्थिति गंभीर है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर कांके के विधायक जीतूचरण राम भी रिम्स पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version