जल-जंगल में काम करनेवाले को मिला सम्मान : अशोक भगत
रांची : विकास भारती के सचिव अशोक भगत को भारत सरकार ने पद्मश्री देने की घोषणा की है. घोषणा के बाद प्रभात खबर से बातचीत में अशोक भगत ने कहा कि केंद्र सरकार ने जल-जंगल में काम करने वाले को सम्मान दिया है. हमलोग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में तन-मन से अपने कार्य का निर्वहन करते […]
रांची : विकास भारती के सचिव अशोक भगत को भारत सरकार ने पद्मश्री देने की घोषणा की है. घोषणा के बाद प्रभात खबर से बातचीत में अशोक भगत ने कहा कि केंद्र सरकार ने जल-जंगल में काम करने वाले को सम्मान दिया है.
हमलोग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में तन-मन से अपने कार्य का निर्वहन करते है. सेवा भाव से अपने काम में जुटे रहते है. केंद्र सरकार ने यह सम्मान देकर पूरे झारखंड के आदिवासियों का मान बढ़ाया है. यह सम्मान सही मायने में राज्य के आदिवासियों का सम्मान है. इससे राज्य के पूरे आदिवासियों का मान देश में बढ़ेगा. जंगल एवं आदिवासी के लिए आगे भी सेवा कार्य करते रहेंगे.
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक साधारण कार्यकर्ता के नाते मैं अपना काम करता हूं. गौरतलब है कि विकास भारती राज्य के सभी जिलों एवं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में काम करती है. बिशुनपुर में यह संस्था आदिवासी कल्याण की योजनाओं पर काम कर रही है.