13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह माह में एक लाख नियुक्तियां : मुख्यमंत्री

दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छह माह में एक लाख नियुक्तियां करने की घोषणा की है. तीन माह में 34 हजार शिक्षक और 10 हजार सिपाही नियुक्त किये जायेंगे. तीन माह में आदिम जनजाति बटालियन भी गठित होगा, जिसमें 1100-1200 जवान होंगे. मुख्यमंत्री ग्राम प्रधान मांझी संगठन की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में […]

दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने छह माह में एक लाख नियुक्तियां करने की घोषणा की है. तीन माह में 34 हजार शिक्षक और 10 हजार सिपाही नियुक्त किये जायेंगे. तीन माह में आदिम जनजाति बटालियन भी गठित होगा, जिसमें 1100-1200 जवान होंगे.
मुख्यमंत्री ग्राम प्रधान मांझी संगठन की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. समारोह में उन्होंने कहा : बाल विकास परियोजना के भी 300 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जायेगी. कुपोषण को मिटाने के लिए एक मिशन गठित होगा. इसके तहत 14000 कुपोषण सखी बनायी जायेंगी. ये कुपोषण से लड़ाई में अपनी भूमिका निभायेंगी.
साहिबगंज से गंगा का जल संताल परगना में पीने के साथ-साथ सिंचाई के लिए भी उपलब्ध कराया जायेगा.
ग्रामीण विकास पर्षद बनाने की योजना
मुख्यमंत्री ने कहा : सरकार की मंशा अनुसूचित क्षेत्रों के लिए एक शिड्यूल एरिया मिशन और गांवों के विकास को गति देने के लिए ग्रामीण विकास पर्षद बनाने की भी है. यही संस्था ग्राम प्रधानों का साथ लेकर विलेज डेवलपमेंट के लिए एक्शन प्लान बनायेगी.
लायेंगे गांवों में आधुनिकता
उन्होंने कहा : गुड गवर्नेस के साथ विकास की कोशिश भी हो रही है. हम गांवों को भी ई-गवर्नेस से जोड़ेंगे. गांवों में भी आधुनिकता लायी जायेगी. यह आधुनिकता लिपिस्टिक व पाउडर वाली आधुनिकता नहीं, बल्कि लोगों तक विकास पहुंचाने वाली होगी.
माह में दो दिन दुमका में रहेंगे सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा : दुमका में स्थित मुख्यमंत्री सचिवालय कैंप कार्यालय को व्यवस्थित किया जायेगा. यहां आइएएस अफसर भी बैठेंगे. उन्होंने कहा : दुमका में मैं खुद भी महीने में दो दिन कैंप करूंगा. संताल परगना को बदलने में युवा अपनी भूमिका निभाएं.
गांवों से ट्रैफिकिंग रोकें ग्राम प्रधान : लुइस
कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी ने ग्राम प्रधानों से गांवों में ह्युमन ट्रैफिकिंग रोकने का आह्वान किया. कहा : संताल परगना में ऐसे मामले अधिक हैं, लेकिन ग्राम प्रधान इसे रोकने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. उन्होंने गांवों में इसके लिए निगरानी समिति बनाने का भी सुझाव दिया.
वहीं विकास के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर भी सकारात्मक पहल करने की बात कही. कहा : कोई भी काम अगर विकास के लिए होगा, तो उसके लिए जमीन की जरूरत होगी. लिहाजा विकास को ध्यान में रख कर ग्राम प्रधानों को इसमें सहयोग करना होगा.
दुमका में बोले रघुवर दास
34 हजार शिक्षक और 10 हजार सिपाही की तीन माह में बहाली
आदिम जनजाति बटालियन का गठन भी तीन माह में
कुपोषण मिटाने लिए बनायी जायेंगी 14000 कुपोषण सखी
दुमका में सीएम कैंप कार्यालय होगा प्रभावी ढंग से संचालित, आइएएस भी बैठेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें