रांची: भारतीय प्राशासनिक सेवा के 1987 बैच के अधिकारी सुखदेव सिंह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव होंगे. वर्तमान में वह झारखंड सरकार के वित्त विभाग के प्रधान सचिव हैं.
झारखंड सरकार के प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि राज्य के कार्मिक एवं प्राशासनिक सुधार विभाग ने इस आशय की अधिसूचना आज जारी की. उन्होंने बताया कि अधिसूचना के अनुसार सुखदेव सिंह अगली सूचना तक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का कार्यभार संभालते हुए वित्त विभाग, प्रधान सचिव राष्ट्रीय बचत एवं निदेशक राष्ट्रीय बचत के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे.