मुख्य सचिव का प्रभार लिया राजीव गौबा ने, कहा जनता को बेहतर सेवा देने के लिए कार्य करें
रांची: वरिष्ठ आइएएस अधिकारी राजीव गौबा ने झारखंड के मुख्य सचिव का प्रभार संभाल लिया है. श्री गौबा दिन के 12 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से रांची पहुंचे. एयरपोर्ट से वह सीधे प्रोजेक्ट भवन गये. वहां मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले. फिर मुख्य सचिव का प्रभार ग्रहण किया. उसके बाद राज्यपाल डॉ सैयद अहमद […]
रांची: वरिष्ठ आइएएस अधिकारी राजीव गौबा ने झारखंड के मुख्य सचिव का प्रभार संभाल लिया है. श्री गौबा दिन के 12 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट से रांची पहुंचे. एयरपोर्ट से वह सीधे प्रोजेक्ट भवन गये.
वहां मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिले. फिर मुख्य सचिव का प्रभार ग्रहण किया. उसके बाद राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से मुलाकात करने राजभवन गये. वह झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव और पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती से भी मिले. शाम में श्री गौबा ने झारखंड के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस वीरेंद्र सिंह से भी मुलाकात की.
मुख्य सचिव ने सभी विभागों के प्रधान सचिव एवं सचिवों के साथ बैठक की. परिचय के बाद राज्य के विकास कार्यो की स्थिति पूछी. कहा कि जनता को बेहतर सेवा देने के लिए सभी को मिल कर काम करना होगा. श्री गौबा ने सरकार की प्रमुख योजनाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए कार्यप्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए तकनीक का इस्तेमाल करने को कहा. सचिवों को लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन और काम में तेजी लाने के लिए शक्तियों का विकेंद्रीकरण करने की सलाह दी. मुख्य सचिव ने भूमि अधिग्रहण और फॉरेस्ट क्लीयरेंस के मामलों के संबंध में भी जानकारी ली.