25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खान सचिव ने पकड़े बालू लदे सात ट्रक, की कार्रवाई

रांची: खान सचिव अरुण सोमवार को खुद बालू ट्रक पकड़ने निकल गये. पूरे दल के साथ वह सुबह नामकुम पहुंचे. सात बालू ट्रकों की उन्होंने जांच की. किसी के पास वैध कागजात नहीं थे. खान सचिव ने सहायक जिला खनन प्रभारी विभूति कुमार को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. नामकुम थाने में सातों बालू […]

रांची: खान सचिव अरुण सोमवार को खुद बालू ट्रक पकड़ने निकल गये. पूरे दल के साथ वह सुबह नामकुम पहुंचे. सात बालू ट्रकों की उन्होंने जांच की. किसी के पास वैध कागजात नहीं थे. खान सचिव ने सहायक जिला खनन प्रभारी विभूति कुमार को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. नामकुम थाने में सातों बालू लदे ट्रक को जब्त कर लिया गया.

ये ट्रक कांची बालू घाट से बालू लेकर रांची आ रहे थे. सातों के खिलाफ नामकुम थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गयी है. बालू ट्रक ड्राइवरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. कार्रवाई में खान सचिव के साथ अपर निदेशक वीएल बैठा, उपनिदेशक मुकुल प्रसाद व एएमओ रांची विभूति कुमार भी थे.

जांच के निर्देश
खान सचिव अरुण ने सभी जिलों के उपायुक्तों व जिला खनन पदाधिकारियों को बालू ट्रकों की सख्त जांच का आदेश दिया है. कहा गया है कि बिना वैध कागजात के बालू न जाने दें. खान सचिव मंगलवार से फील्ड विजिट में निकल गये हैं. पहले दिन वह रांची व खूंटी जिले का दौरा करते हुए चाईबासा चले गये हैं. चाईबासा में वह बालू घाटों के साथ-साथ लौह अयस्क के अवैध ढुलाई के मुद्दे पर भी समीक्षा करेंगे.
नीलामी रद्द होने पर सीएम को बधाई : एसोसिएशन
बालू ट्रक एसोसिएशन की एक बैठक मंगलवार को केंद्रीय कार्यालय में हुई. बैठक में बालू की पूर्व की नीलामी रद्द करने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह और खान सचिव अरुण को बधाई दी गयी. संघ के अध्यक्ष दिलीप साहू और सचिव ने कहा कि सरकार से आग्रह है कि बालू पर स्पष्ट नीति बनाते हुए बालू का उठाव अविलंब जारी कराये, ताकि जनता को आसानी से एवं सस्ते दर पर बालू मिले.
नामकुम थाने में बालू जब्त किये जाने की निंदा करते हुए कहा कि माइनिंग चालान होने के बावजूद बालू ट्रकों को पकड़ा गया. ड्राइवर को जेल भेजना गलत है. मुंबई की कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. एसोसिएशन के सचिव ने कहा कि 25 जनवरी को विज्ञापन में साफ दर्ज है कि अगर बालू लदे वाहन को पकड़ा जाता है तो उससे पांच हजार रुपये जुर्माना कर छोड़ दिया जायेगा. एसोसिएशन ने जुर्माना लेकर ट्रकों को छोड़ने की मांग की है. एसोसिएशन ने ट्रक मालिकों से बालू न ढोने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें