नहीं हो सका 74 योजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास, गुमला विधायक के विरोध पर झुके स्पीकर
गुमला: गुमला विधायक शिवशंकर उरांव ने योजनाओं के ऑन लाइन उद्घाटन व शिलान्यास का कड़ा विरोध किया है. उनके विरोध के कारण 38,93,65000 रुपये की 74 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास बुधवार को नहीं हो सका. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव उद्घाटन व शिलान्यास के लिए तैयार थे, परंतु विधायक के विरोध के आगे उन्हें झुकना […]
गुमला: गुमला विधायक शिवशंकर उरांव ने योजनाओं के ऑन लाइन उद्घाटन व शिलान्यास का कड़ा विरोध किया है. उनके विरोध के कारण 38,93,65000 रुपये की 74 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास बुधवार को नहीं हो सका. विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव उद्घाटन व शिलान्यास के लिए तैयार थे, परंतु विधायक के विरोध के आगे उन्हें झुकना पड़ा.
विधायक को मनाने का प्रयास किया गया, परंतु वह नहीं माने. अंत में उपायुक्त गौरी शंकर मिंज ने उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम को स्थगित कर दिया. बाद में पूरी प्रक्रिया के तहत योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा पीएइ स्टेडियम गुमला में दो दिनी विकास मेला का आयोजन किया गया है. इसमें 100 स्टॉल लगाये गये हैं. इसी मेले में ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास का मामला गरमाया. मंच से भी विधायक ने इसका विरोध किया.
विधायक ने टांगीनाथ धाम का उदाहरण गिनाया : विधायक का कहना था कि प्रशासनिक अधिकारी ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास तो करा देते हैं, परंतु उन योजनाओं की गुणवत्ता क्या है, इसका पता नहीं चल पाता है. अधूरी योजना को भी पूरा दिखा कर उद्घाटन किया जाता है. विधायक ने कहा : टांगीनाथ धाम में दो साल पहले पूर्व सीएम अजरुन मुंडा ने उद्घाटन किया था, जबकि योजना पूरी भी नहीं हुई थी.
योजनाओं के शिलापट्ट बन कर तैयार : विकास मेले के एक कोने में योजनाओं का शिलापट्ट रखा हुआ था. इसे आकर्षक तरीके से सजाया गया था. वहीं विभिन्न विभाग के इंजीनियर खड़े थे. जब ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास के लिए अतिथियों को लाया गया, तो विधायक जाने को तैयार नहीं हुए. स्पीकर से कहा कि आप उद्घाटन व शिलान्यास करें, पर मैं इसमें भाग नहीं लूंगा.
‘‘ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास की जो पुरानी परंपरा चली आ रही है, इसे बंद होना चाहिए. इसके लिए मैं सदन में आवाज उठाऊंगा. क्योंकि इससे विकास पर असर पड़ता है. गलत काम पर परदा ढक दिया जाता है.
शिवशंकर उरांव, विधायक गुमला
‘‘विकास के लिए उद्घाटन व शिलान्यास एक परंपरा है. पर यह सही तरीके से होना चाहिए. विधायक के मान- सम्मान को देखते हुए उद्घाटन व शिलान्यास नहीं किया गया.
दिनेश उरांव, स्पीकर, विधानसभा
‘‘पूर्व की परंपरा के तहत उद्घाटन व शिलान्यास कराया जा रहा था. परंतु अब इसे स्थगित कर दिया गया है. विधायक ने विरोध किया है. बाद में इन योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया जायेगा. गौरीशंकर मिंज, उपायुक्त, गुमला