पत्रकार वेदप्रकाश ओझा का कोलकाता में निधन
धनबाद: कोयलांचल के युवा पत्रकार और प्रभात खबर (धनबाद) के मुख्य संवाददाता वेद प्रकाश ओझा नहीं रहे. उनका निधन बुधवार को शाम चार बजे कोलकाता में हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे अपने पीछे पत्नी अंजु प्रकाश, दो पुत्र ज्योति प्रकाश व कुमार अभिषेक पीछे छोड़ गये हैं. उच्च रक्तचाप […]
धनबाद: कोयलांचल के युवा पत्रकार और प्रभात खबर (धनबाद) के मुख्य संवाददाता वेद प्रकाश ओझा नहीं रहे. उनका निधन बुधवार को शाम चार बजे कोलकाता में हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वे अपने पीछे पत्नी अंजु प्रकाश, दो पुत्र ज्योति प्रकाश व कुमार अभिषेक पीछे छोड़ गये हैं.
उच्च रक्तचाप व मधुमेह से पीड़ित वेद प्रकाश एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गये थे. उनका प्रारंभिक उपचार केंद्रीय चिकित्सालय, धनबाद में हुआ एवं वहां से रेफर कर अपोलो, रांची भेजा गया. यहां उनके मस्तिष्क का ऑपरेशन किया गया. वे स्वस्थ होकर लौट आये, पर पिछले एक साल से उनकी तबीयत फिर बिगड़ने लगी थी, तब उन्हें इलाज के क्रम में एम्स, दिल्ली ले जाया गया. स्वस्थ होकर लौटने के बाद फिर उनकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो उन्हें केंद्रीय चिकित्सालय में भरती कराया गया. यहां से उन्हें दुर्गापुर स्थित मिशन अस्पताल में रेफर किया गया.
इसके बाद वे कोलकाता के सीएमआरआइ में इलाजरत थे. वहां से उन्हें अनुज संदीप के कोलकाता स्थित घर ले जाया गया. अंतत: बुधवार की शाम साढ़े चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को कोलकाता के कालीघाट में होगा.