जल्द खुलेंगी आयरन ओर की खदानें : सचिव

रांची/चाईबासा: बंद आयरन ओर माइंस जल्द खोल जायेंगे. इसके लिए 12 जनवरी को सरकार की ओर से जो अध्यादेश जारी किया गया है, उसके अनुसार उनको खनन करने की इजाजत दी जायेगी. इस दिशा में विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गयी है. ये बातें खनन सचिव अरुण ने बुधवार को कही. श्री अरुण ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 6:19 AM
रांची/चाईबासा: बंद आयरन ओर माइंस जल्द खोल जायेंगे. इसके लिए 12 जनवरी को सरकार की ओर से जो अध्यादेश जारी किया गया है, उसके अनुसार उनको खनन करने की इजाजत दी जायेगी. इस दिशा में विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गयी है. ये बातें खनन सचिव अरुण ने बुधवार को कही. श्री अरुण ने कहा कि कैप्टिव माइंस को 2030 तथा नन कैप्टिव माइंस को 2020 तक एक्सटेंशन दिया जायेगा. इस अवधि में ये कंपनियां खनन कार्य कर सकेंगी.
टास्क फोर्स को किसी से आदेश की जरूरत नहीं
आयरन ओर के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित टास्क फोर्स को छापेमारी के लिए अब एसपी व डीसी के आदेश की जरूरत नहीं होगी. जहां से भी अवैध खनन व परिवहन की खबर आयेगी, वहां टास्क फोर्स में शामिल अफसर जा कर कार्रवाई करेंगे. औचक निरीक्षण होगा.
तीन स्तर पर होगी निगरानी : खान सचिव ने बताया कि आयरन ओर की निगरानी अब तीन स्तर पर होगी. एक जहां से माइनिंग की जाती है, दूसरा जिस परिवहन से आयरन ओर को ले जाया जा रहा है, तीसरा जहां पर आयरन ओर को जमा किया जा रहा है. इन तीनों जगहों के लिए अलग-अलग टीम बना दी गयी है. पूर्व में यह व्यवस्था नहीं थी. इन तीनों जगहों में अधिकारी और कर्मी मौजूद रहेंगे.
रूट से ही जायेंसभी वाहन : खान सचिव ने आदेश दिया कि आयरन ओर से लदे वाहनों के लिए जो रूट तय हुआ है, उसी रूट से वाहनों को ले जाना है. कोई भी वाहन अगर रूट बदल कर जाता है, तो इसे नियमों का उल्लंघन माना जायेगा. ऐसा करनेवाले पर जेल के साथ फाइन किया जायेगा.
ये माइंस बंद हैं
पीके जैन, ठाकुरानी आयरन ओर माइंस, देवका भाई भेलजी, अजीताबुरू माइंस, एनकेपीके घाटकुड़ी, आरजेएम माइंस, एसएमको करमपदा, मिश्रीलाल जैन, रूंगटा माइंस, महाबीर माइंस, केएलटी कुमिता, सीपी सारदा इटारबलतजोड़ी, खुशाल राठौर सोसोपी, आधुनिक माइंस घाटकुड़ी, श्रीराम मिनरल्स बड़ाजामदा तथा बहुत पहले से कई माइंस बंद हैं. फिलहाल सेल की किरीबुरू, गुवा, मेघाहातुबुरू तथा नोवामुंडी में टाटा स्टील की आयरन ओर खदान चल रही है.

Next Article

Exit mobile version