Jharkhand News (रांची) : जेवियर समाज सेवा संस्थान, रांची (Xavier Institute of Social Service – XISS) का 60वां दीक्षांत समारोह शुक्रवार को आयोजित हो रहा है. कोरोना संक्रमण के कारण इस साल का दीक्षांत समारोह हाइब्रिड मॉडल पर किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में कुछ छात्र संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किये जायेंगे, तो देश के अन्य शहरों में बैठे छात्र वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे और डिप्लोमा प्राप्त करेंगे.
फादर माइकल वेन डेन बोगार्ट एसजे मेमोरियल ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में टाटा मोटर्स, जमशेदपुर के प्लांट हेड विशाल बादशाह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे. श्री बादशाह शैक्षणिक वर्ष 2019 -2021 बैच के विद्यार्थियों के बीच डिप्लोमा, मेडल एवं छात्रवृत्ति बाटेंगे.
इस समारोह में कुल 298 छात्र डिग्री प्राप्त करेंगे. इसमें शीर्ष 58 छात्रों को 11 स्वर्ण, 9 को रजत और 6 छात्रों को कांस्य पदक के साथ-साथ 2 नकद पुरस्कार और 30 संस्थागत छात्रवृत्तियों से सम्मानित किया जायेगा.
हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित इस ऑनलाइन वर्चुअल समारोह में देश के सभी कोनों से स्नातक हो रहे छात्र, उनके माता-पिता एवं प्रतिष्ठित पूर्व छात्र संघ एवं अन्य भी जुड़ेंगे. इस दीक्षांत कार्यक्रम का सीधा प्रसारण XISS के यूट्यूब चैनल पर भी प्रसारित किया जायेगा. इसका लिंक https://youtu.be/Zx8YCwGYE3M दिया गया है, जिससे सुदूर बैठे छात्र बखूबी जुड़ सकेंगे.
Posted By : Samir Ranjan.