इंतजार खत्म, विधायकों को मिले 246 करोड़
रांची: विधायकों का इंतजार खत्म हो गया है. उन्हें विधायक कोष व मुख्यमंत्री विकास योजना की कुल राशि 246 करोड़ रुपये दे दी गयी है. मंगलवार को हर विधायक के लिए तीन-तीन करोड़ के हिसाब से ग्रामीण विकास विभाग ने राशि रिलीज कर दी. इसके साथ ही विधायक अब अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में काम करा […]
रांची: विधायकों का इंतजार खत्म हो गया है. उन्हें विधायक कोष व मुख्यमंत्री विकास योजना की कुल राशि 246 करोड़ रुपये दे दी गयी है. मंगलवार को हर विधायक के लिए तीन-तीन करोड़ के हिसाब से ग्रामीण विकास विभाग ने राशि रिलीज कर दी. इसके साथ ही विधायक अब अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में काम करा सकेंगे. राशि नहीं मिलने के कारण विधायकों की अनुशंसाओं के बावजूद काम नहीं हो पा रहे थे.
क्षेत्र के लोग भी विधायक के पास सड़क, नाली, चापाकल सहित अन्य योजनाओं के लिए दौड़ लगा रहे थे. विभाग ने आवंटन आदेश में कहा है कि सारी राशि खर्च करने के बाद इसी वित्तीय वर्ष में डीसी बिल एजी को जमा करा दें.
अब पांच करोड़ होगा विधायक कोष
राज्य में विधायक कोष की राशि तीन करोड़ रुपये से बढ़ा कर पांच करोड़ रुपये करने की योजना है. विधायकों ने इसके लिए सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. विधायक कोष की राशि बढ़ाये जाने के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों विधानसभा में यह कहा था कि विधायक कोष की राशि विमुक्त करने का आदेश दे दिया गया है. इसे बढ़ाने के मुद्दे पर बाद में विचार किया जायेगा. राज्य में अब तक विधायक कोष एक करोड़ रुपये प्रति विधायक से बढ़ा कर तीन करोड़ रुपये किया जा चुका है.