हवाई नगर से 10 लाख की चोरी

हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाई नगर के रोड नंबर एक निवासी सौरभ नारायण सिंह के घर सोमवार की रात चोरी की घटना घटी. अपराधी खिड़की की ग्रिल तोड़ कर अंदर घुसे और लगभग 10 लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवरात समेत 1.25 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गये. सौरभ नारायण का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 6:25 AM

हटिया: जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हवाई नगर के रोड नंबर एक निवासी सौरभ नारायण सिंह के घर सोमवार की रात चोरी की घटना घटी. अपराधी खिड़की की ग्रिल तोड़ कर अंदर घुसे और लगभग 10 लाख रुपये के सोने और चांदी के जेवरात समेत 1.25 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गये. सौरभ नारायण का परिवार विगत एक सप्ताह से बाहर गया हुआ है.

मंगलवार को चोरी की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. सूचना मिलने पर सौरभ नारायण घर पहुंचे, उसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. चोरी की सूचना मिलने पर जब लोग वहां पहुंचे, तो पाया कि घर के सामने के दरवाजे में ताला लगा हुआ था, जबकि घर के पीछे की खिड़की और दरवाजे खुले हुए थे.

कमरे के अंदर सामान बिखरे पड़े थे. अलमीरा खुला था और सोने के गहनों का खाली डब्बा वहां पड़ा हुआ था. वहीं नकद रुपये गायब थे. घटना की सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार समेत एफएसएल की टीम वहां पहुंची. काफी छानबीन के बाद भी चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. इस संबंध में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Next Article

Exit mobile version