सुखदेव सिंह को सीएम के प्रधान सचिव का प्रभार

रांची: राज्य सरकार ने सुखदेव सिंह को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव बनाया है. उन्हें इस पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. सुखदेव सिंह फिलहाल वित्त विभाग के प्रधान सचिव हैं. उनके पास सांस्थिक वित्त विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार है. कई विभागों के सचिव रहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 6:30 AM

रांची: राज्य सरकार ने सुखदेव सिंह को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव बनाया है. उन्हें इस पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कार्मिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. सुखदेव सिंह फिलहाल वित्त विभाग के प्रधान सचिव हैं. उनके पास सांस्थिक वित्त विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार है.

कई विभागों के सचिव रहे हैं : सुखदेव सिंह इससे पहले भी मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रहे हैं. शिबू सोरेन (दिसंबर 2009-मई 10) मधु कोड़ा (2006-08) की सरकार में भी वह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रह चुके हैं. वह झारखंड के कई महत्वपूर्ण विभागों के भी सचिव रहे हैं.

राज्य
गठन के समय वह रांची के डीसी थे. हरियाणा निवासी 1987 बैच के आइएएस सुखदेव सिंह कल्याण विभाग के सचिव (जनवरी 2003-अप्रैल 04 तक), सूचना तकनीक सचिव (दिसंबर 2003-अप्रैल 04 तक), मानव संसाधन सचिव (2005-06), वन विभाग (2008-09) जल संसाधन विभाग के सचिव (अप्रैल 2009-जनवरी 10) रह चुके हैं. परिवहन स्वास्थ्य विभाग के भी सचिव रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version