21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस को किसी का सामान फेंकने का हक नहीं: सीपी सिंह

रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि फुटपाथ दुकानदारों व फेरी लगा कर सामान बेचनेवालों के लिए व्यवस्था करना एवं शहर के यातायात को व्यवस्थित करना एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा कि इसके लिए कोशिश की जा रही है. जल्दी ही इस समस्या का समाधान निकाल लिया जायेगा. फुटपाथ दुकानदारों को […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
रांची: नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा है कि फुटपाथ दुकानदारों व फेरी लगा कर सामान बेचनेवालों के लिए व्यवस्था करना एवं शहर के यातायात को व्यवस्थित करना एक बड़ी चुनौती है.

उन्होंने कहा कि इसके लिए कोशिश की जा रही है. जल्दी ही इस समस्या का समाधान निकाल लिया जायेगा. फुटपाथ दुकानदारों को भी इस काम में सहयोग करना होगा. वे अपनी दुकानों को सड़क पर नहीं लगाये. जो भी पुलिसकर्मी अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकानदारों से र्दुव्‍यवहार करते हैं, वे गलत करते हैं. पुलिसकर्मियों को सामानों को फेंकने, बरबाद करने या गाली-गलौज करने का हक नहीं है.

सीपी सिंह गुरुवार को संत जेवियर्स कॉलेज में फुटपाथ दुकानदारों की समस्याओं पर आधारित सेमिनार में बोल रहे थे. सेमिनार का आयोजन पीजी कॉमर्स विभाग के द्वारा किया गया था. मेयर आशा लकड़ा ने भी आश्वासन दिया कि फुटपाथ दुकानदारों की समस्या का हल निकाला जायेगा. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय एवं विभाग के डीन प्रो जी झा एवं प्रो अरुण कुमार सिन्हा ने भी इस मुद्दे पर बात रखी. इससे पूर्व फुटपाथ दुकानदारों की ओर से शक्तिमान घोष ने कहा कि उन्हें विवश होकर फुटपाथ पर बैठना पड़ता है, क्योंकि उनके लिए कहीं अन्यत्र व्यवस्था नहीं है.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें