समर्पण भाव के साथ काम करें : राज्यपाल
रांची: पुलिस विभाग के अधिकारी सर्मपण भाव से काम करें. ऐसा करने से वे लोगों का दिल जीत सकते हैं. उनके सामने विभाग की बेहतर छवि बना सकते हैं. उन पर समाज की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेवारी है. उक्त बातें राज्यपाल डा सैयद अहमद ने जैप वन परिसर में अपराध अनुसंधान विभाग की ओर से […]
रांची: पुलिस विभाग के अधिकारी सर्मपण भाव से काम करें. ऐसा करने से वे लोगों का दिल जीत सकते हैं. उनके सामने विभाग की बेहतर छवि बना सकते हैं. उन पर समाज की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेवारी है. उक्त बातें राज्यपाल डा सैयद अहमद ने जैप वन परिसर में अपराध अनुसंधान विभाग की ओर से आयोजित झारखंड राज्य पुलिस डय़ूटी मीट में कही.
उन्होंने कहा कि इस मीट में जो कुछ भी सीखें, उसे अपने अनुसंधान कार्य में अवश्य लगायें. इससे काफी फायदा होगा. श्री अहमद ने कहा कि अपराध पर कंट्रोल के लिए गतिशील होकर काम करने की जरूरत है. साथ ही अनुसंधान की प्रक्रिया तेज करनी होगी, ताकि अपराधी शीघ्र ही गिरफ्त में हो तथा उसके विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पुलिस नक्सल से पूरी ताकत के साथ लड़ाई लड़ रही है. व्यस्ततम कार्य के बाद भी पुलिस विभाग इसके लिए समय निकाल रहा है, यह बेहतर प्रयास है. उन्होंने गुब्बारा व सफेद कबूतर उड़ा कर इसका उदघाटन किया और शुभकामना दी.
पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने कहा कि पुलिस का व्यवहार मित्रवत हो, जिससे लोगों के अंदर पुलिस की बेहतर छवि बन सके. वे पुलिस को अपना मित्र समङों, ताकि उन्हें वे हर प्रकार के कार्य में सहयोग कर सके. उन्होंने प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि इसके द्वारा ही राष्ट्रीय स्तर पर होनेवाले खेल में प्रतिभागियों का चयन होगा.
अपराध अनुसंधान विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक एसएन प्रधान ने कार्यक्रम की जानकारी दी. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिह्न् देकर सम्मानित किया गया.मौके पर गृह सचिव एनएन पांडेय सहित कई वरीय पुलिस पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. संचालन राज श्री प्रसाद व धन्यवाद ज्ञापन पुलिस महानिरीक्षक संपत मीणा ने किया. आज कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. 31 जनवरी को प्रतियोगिता का समापन होगा. साढ़े तीन बजे से समापन समारोह शुरू होगा.