भाजपा के संपर्क में कांग्रेस विधायक!

रांची: कांग्रेस के दो विधायक मनोज यादव और निर्मला देवी भाजपा के वरीय नेताओं के संपर्क में हैं. निर्मला देवी के पति पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और मनोज यादव दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. सूचना है कि दोनों ने गुरुवार को भाजपा के वरीय नेताओं से बात की. बताया जाता है कि कांग्रेस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 6:35 AM
रांची: कांग्रेस के दो विधायक मनोज यादव और निर्मला देवी भाजपा के वरीय नेताओं के संपर्क में हैं. निर्मला देवी के पति पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और मनोज यादव दिल्ली में कैंप कर रहे हैं. सूचना है कि दोनों ने गुरुवार को भाजपा के वरीय नेताओं से बात की. बताया जाता है कि कांग्रेस के विधायकों को भाजपा में शामिल कराने को लेकर दिल्ली में प्लॉट तैयार किया जा रहा है. कांग्रेस के विधायक आलमगीर आलम को पार्टी विधायक दल का नेता चुने जाने को लेकर नाराज हैं.
रांची में जुट रहे विधायक : भाजपा की ओर से कांग्रेस के छह विधायकों में से चार को तोड़ कर पार्टी में शामिल कराने की कोशिश की जा रही है. ऐसी स्थिति में दल-बदल का मामला नहीं बनेगा. सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के सभी विधायक रांची में जुटनेवाले हैं. विदेश सिंह पहले से ही रांची में मौजूद हैं. इरफान अंसारी और बादल पत्रलेख के शीघ्र ही रांची पहुंचने की सूचना है. निर्मला देवी फिलहाल अपने क्षेत्र में हैं, हालांकि उनके पति योगेंद्र साव दिल्ली में कैंप कर रहे हैं.

पूछे जाने पर निर्मला देवी ने कहा : मुङो इसकी जानकारी नहीं है. मैं अपने क्षेत्र में हूं. विधायक इरफान अंसारी और बादल पत्रलेख ने भी पूछे जाने पर ऐसी संभावनाओं से इनकार किया है. हालांकि बताया जाता है कि अभी सभी कांग्रेस विधायकों में पूरी तरह से गोलबंदी नहीं हो पायी है.

‘‘आलमगीर आलम को पार्टी के विधायक दल का नेता चुने जाने के निर्णय से आहत हूं. राहुल गांधी से मिल कर बात करूंगा. आलमगीर आलम अच्छे आदमी हैं, लेकिन पार्टी की आवाज नहीं बन सकते हैं. युवाओं को आगे करना चाहिए था. जब पार्टी को विधायक दल का नेता थोपना ही था, तो उनसे क्यों राय ली गयी.
इरफान अंसारी, विधायक, कांग्रेस

Next Article

Exit mobile version