बापू की पुण्यतिथि: श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन, राज्यपाल ने कहा शांति से जीती जा सकती है जंग
रांची: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में मोरहाबादी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल डॉ सैयद अहमद एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित अन्य गणमान्य लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर राज्यपाल डॉ सैयद […]
रांची: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के तत्वावधान में मोरहाबादी में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्यपाल डॉ सैयद अहमद एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास सहित अन्य गणमान्य लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने अपने संबोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया को शांति, प्रेम व मानवता का संदेश दिया था. उन्होंने साबित किया था कि शांति के जरिये किसी भी जंग को जीता जा सकता है. प्रेम, शांति, मानवता के प्रतीक के रूप में वे पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल हैं.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस अवसर पर नक्सलियों से अपील की, कि वे भी अहिंसा के रास्ते पर चलें. हिंसा किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. अहिंसा के रास्ते पर ही चल कर समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष जयनंदू ने भी अपने संबोधन में महात्मा गांधी के विचारों को प्रासंगिक बताया. इस अवसर पर विपुल नायक, सुपर्णा बरुआ, सुरेश मिश्र सहित अन्य ने कई भजन प्रस्तुत किये. सुपर्णा बरुआ ने रघुपति राघव राजा राम.., वैष्णव जन.., ओम ततसत श्री नारायण भजन को सुरीले अंदाज में गाया. कार्यक्रम में एसएसपी प्रभात कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. टाटा भगतों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.