पीएनबी शाखा में चोरी का मामला: बैंककर्मियों की संलिप्तता की होगी जांच: एसएसपी

रांची: लालपुर थाना के समीप पीएनबी की शाखा के लॉकर से हुई चोरी के मामले में बैंककर्मियों की संलिप्तता की जांच होगी. इस आशय का निर्देश एसएसपी प्रभात कुमार ने दिया है. एसएसपी ने शुक्रवार को बताया कि बैंक के लॉकरों से कुल कितने की चोरी हुई है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. अपराधियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 6:08 AM
रांची: लालपुर थाना के समीप पीएनबी की शाखा के लॉकर से हुई चोरी के मामले में बैंककर्मियों की संलिप्तता की जांच होगी. इस आशय का निर्देश एसएसपी प्रभात कुमार ने दिया है.
एसएसपी ने शुक्रवार को बताया कि बैंक के लॉकरों से कुल कितने की चोरी हुई है, इसका खुलासा नहीं हो पाया है. अपराधियों के बारे में भी पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगे हैं. अब तक की जांच और लोगों से पूछताछ के बाद जो बातें सामने आयी है, उसके अनुसार चोरों को बैंक के बारे में जाननेवाले किसी व्यक्ति ने सूचना दी है, जिसके बाद घटना को अंजाम दिया गया है. एसएसपी के अनुसार जिन लोगों के लॉकरों से चोरी हुई है.

उनमें सिर्फ बैंककर्मी निधि शर्मा ने बताया कि उसके लॉकर से कितने की चोरी हुई है. अन्य लोगों ने पुलिस को अपने रखे सामान या नकदी की कोई सूचना नहीं दी है.

Next Article

Exit mobile version