18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में 2025 तक तीन क्रिकेट सीरीज, पर रांची के हाथ खाली

बीसीसीआइ ने तीन देशों बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड किकेट टीम के भारत दौरे का कार्यक्रम गुरुवार को जारी किया. विश्वकप की तरह इस बार भी रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को एक भी मैच की मेजबानी का मौका नहीं मिला.

खेल संवाददाता, (रांची).

बीसीसीआइ ने तीन देशों बांग्लादेश, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड किकेट टीम के भारत दौरे का कार्यक्रम गुरुवार को जारी किया. विश्वकप की तरह इस बार भी रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को एक भी मैच की मेजबानी का मौका नहीं मिला. जबकि तीनों देश क्रिकेट के तीनों फाॅर्मेट में देश के अलग-अलग शहरों में खेलेंगे. इसमें सबसे पहले बांग्लादेश के साथ दो टेस्ट मैच खेले जायेंगे. पहला टेस्ट मैच कोलकाता में 19 से 23 सितंबर, दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में 27 सितंबर से एक अक्तूबर तक खेला जायेगा. इसके बाद पहला टी-20 धर्मशाला में छह अक्तूबर को, दूसरा दिल्ली में नौ अक्तूबर को और तीसरा हैदराबाद में 12 अक्तूबर को खेला जायेगा. इसके बाद न्यूजीलैंड से पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु में 16 से 20 अक्तूबर तक, दूसरा टेस्ट पुणे में 24 से 28 अक्तूबर तक और तीसरा टेस्ट मैच मुंबई में एक से पांच नवंबर तक खेला जायेगा. इसके बाद इंग्लैंड के साथ पहला टी-20 चेन्नई में 22 जनवरी 2024 को, दूसरा टी-20 कोलकाता में 25 जनवरी को, तीसरा टी-20 राजकोट में 28 जनवरी को, चौथा टी-20 पुणे में 31 जनवरी को और पांचवां टी-20 मुंबई में छह फरवरी को खेला जायेगा. इसके बाद पहला वनडे नागपुर में छह फरवरी को, दूसरा कटक में नौ फरवरी को और तीसरा वनडे 12 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जायेगा.

रांची में इस साल खेला गया केवल एक टेस्ट मैच, विश्व कप में भी हाथ खाली :

रांची के जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 2024 में केवल एक टेस्ट मैच फरवरी में इंग्लैंड के साथ खेला गया है. जबकि अंतिम वनडे मैच भारत-साउथ अफ्रीका के साथ नौ अक्तूबर 2022 में और टी-20 न्यूजीलैंड के साथ 27 जनवरी 2023 में खेला गया था. इसके बाद स्टेडियम में एक भी टी-20 और वनडे मैच की मेजबानी बीसीसीआइ की ओर से नहीं दिया गया है. हालांकि इस संबंध में जेएससीए पदाधिकारियों से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें