30 अप्रैल के बाद रांची आने-जानेवाले लोगों की बन रही सूची

कोरोना की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है, लेकिन इस दौरान भी काफी संख्या में लोगों का आवागमन हुआ है. अब हर व्यक्ति का डाटाबेस रांची जिला प्रशासन तैयार करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2020 1:19 AM

रांची : कोरोना की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है, लेकिन इस दौरान भी काफी संख्या में लोगों का आवागमन हुआ है. अब हर व्यक्ति का डाटाबेस रांची जिला प्रशासन तैयार करेगा. रविवार को डीडीसी रांची की अध्यक्षता में समाहरणालय भवन में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में डीडीसी ने कहा कि लॉकडाउन लागू होने के बाद 30 अप्रैल से जिले की विभिन्न पंचायतों में कौन आया और कौन गया, इसकी जानकारी पंचायत, प्रखंड और जिलास्तर पर बनी कमेटी को होनी चाहिए.

यह डाटा संबंधित बीडीओ, सीओ और एमओआइसी के साथ शेयर करना होगा, ताकि यह पता चल सके कि पंचायत में आने व जानेवालों की मेडिकल स्क्रीनिंग हुई है या नहीं. वह किस माध्यम से आये, उनका सैंपल कलेक्शन हुआ है या नहीं. डीडीसी ने कहा कि पूरे देश में 24 जिले रेड जोन में हैं. वहां से आनेवाले व्यक्ति का सैंपल कलेक्शन किया जाना है. डाटा के माध्यम से यह पता चल पायेगा कि रेड जोन से आनेवाले व्यक्ति को पंचायत में कोरेंटिन किया गया है या नहीं. उसका सैंपल कलेक्शन हुआ या नहीं, रिजल्ट क्या आया और आगे की प्रक्रिया पूरी की गयी है या नहीं.

Next Article

Exit mobile version