राहे में बनेगा 30 बेड का अस्पताल भवन
निःशुल्क डायलिसिस सेंटर और जांच केंद्र की शुरुआत शीघ्र
प्रतिनिधि, सोनाहातू/राहे राहे में 11 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से अस्पताल बनाया जायेगा. विधायक सुदेश कुमार महतो ने सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारियों के साथ बुधवार को अपने आवासीय कार्यालय में बैठक कर जानकारी दी. इसमें राहे में 30 बेड का अस्पताल निर्माण व संचालन के साथ ही क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को दुरुस्त करने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. भवन के निर्माण के लिए राहे सीओ को जल्द से जल्द जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया है. श्री महतो ने बताया कि सिल्ली विधानसभा वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करने के लिए हम दृढ़ संकल्पित होकर काम कर रहे हैं. इसी क्रम में जल्द ही क्षेत्रवासियों को बेहतर इलाज के लिए निःशुल्क डायलिसिस सेंटर और जांच केंद्र की शुरुआत की जायेगी. इसके लिए देश की प्रतिष्ठित संस्था द हंस फाउंडेशन और झारखंड सरकार के साथ एमओयू करने पर विचार किया जा रहा है. डायलिसिस सेंटर और जांच केंद्र के शुरू होने से लोगों को न सिर्फ आर्थिक रूप में लाभ मिलेगा, बल्कि रांची के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों पर से भी निर्भरता खत्म होगी. हमारा प्रयास सिल्ली विधानसभा को विकास के हर मानक पर स्थापित करना है. बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन समेत अन्य अधिकारियों को सुदेश महतो ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों और उपकेंद्रों में रिक्त पदों को अतिशीघ्र भरने, मरीजों को मिलनेवाली सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने, एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में जल्द से जल्द सौर ऊर्जा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. ताकि इलाज के लिए आनेवाले लोगों को बिजली नहीं होने की वजह से किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है