26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : गुरुजी क्रेडिट कार्ड के लिए आये 300 आवेदन, पांच का लोन मंजूर

उच्च शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को चार प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा 15 लाख का ऋण. आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा. तय समय से पहले ऋण चुकाने पर ब्याज दर एक प्रतिशत ही लगेगी.

विशेष संवाददाता, रांची. राज्य सरकार की गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में अब तक 300 फॉर्म जमा हो गये हैं. यह योजना सरकार ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए कम ब्याज पर ऋण देने के लिए शुरू की है. इसके लिए उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने अब तक पांच विद्यार्थियों के आवेदन को स्वीकृति दी है. योजना में आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब विद्यार्थियों को 12वीं के बाद राज्य व राज्य के बाहर के उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई जारी रखने के लिए 15 लाख रुपये तक का ऋण (लोन) दिया जायेगा.

चार प्रतिशत होगी ऋण की ब्याज दर

ऋण की ब्याज दर केवल चार प्रतिशत होगी. विद्यार्थियों को ऋण चुकाने के लिए कम से कम 15 वर्ष का समय दिया जायेगा. तय समय से पहले ऋण चुकाने पर ब्याज दर एक प्रतिशत ही लगेगी. आवेदन ऑनलाइन करना है. योजना का लाभ एनआइआरएफ के तहत 200 के अंदर रैंक लाने या फिर नैक द्वारा कम से कम ए ग्रेड प्राप्त इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, रिसर्च, आइटीआइ, आइआइएम संस्थान सहित अन्य उच्च शिक्षण संस्थान में शिक्षा पाने के लिए मिलेगा. योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी को झारखंड का निवासी होना चाहिए. उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.

योजना में 2057 संस्थान सूचीबद्ध

गुरुजी क्रेडिट कार्ड के तहत देश के अब तक 2057 संस्थान सूचीबद्ध किये गये हैं. सबसे अधिक महाराष्ट्र से 435 संस्थान सूचीबद्ध हैं. झारखंड में बीआइटी मेसरा, आइआइएम रांची, आइएसएम (आइआइटी) धनबाद, एक्सएलआरआइ जमशेदपुर और निर्मला कॉलेज शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें