रांची. अवैध रूप से बस के जरिये ले जा रहे 300 पीस चाइना मेड मोबाइल एलसीडी टच स्क्रीन डिस्प्ले को रांची-जमशेदपुर रोड में नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर के समीप सीमा शुल्क रांची के अधिकारियों ने शुक्रवार को जब्त किया. यह कार्रवाई सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक के निर्देश पर की गयी. युक्त ने बताया कि तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इसमें संलिप्त लोगों के विरुद्ध सीमा शुल्क अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मोबाइल एलसीडी टच स्क्रीन डिस्प्ले को प्लास्टिक के बोरे के अंदर कार्टन में छिपाकर रखा गया था. इसे अवैध रूप से तस्करी कर ले जाया जा रहा था. जब्त 300 पीस मोबाइल एलसीडी टच स्क्रीन डिस्प्ले की कीमत करीब 5.74 लाख रुपये है. अधिकारी के अनुसार उपरोक्त मोबाइल सामग्री को उचित सीमा शुल्क व अन्य शुल्क भुगतान के बगैर भारतीय सीमा में अवैध रूप से तस्करी कर लाया गया था. फिर उसे किसी दूसरे स्थान पर अवैध रूप से छिपाकर ले जाया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है