300 पौधों का किया नि:शुल्क वितरण

मोहननगर में पौधा लगाओ जीवन बचाओ अभियान

By Prabhat Khabar Print | June 26, 2024 9:33 PM

खलारी. डॉ अंबेडकर विचार मंच व बाबू देवेन्द्र सिंह सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में पौधा लगाओ जीवन बचाओ अभियान के तहत बुधवार को मोहननगर में दिलीप सिंह की अध्यक्षता में निःशुल्क पौधों का वितरण किया गया. इस अवसर पर उपस्थित चूरी मध्य पंचायत मुखिया सुनीता उरांव, मंच व संस्थान के निदेशक राजन सिंह राजा, पंसस नारद राम ने ग्रामीणों के बीच 300 पौधाें का वितरण किया. श्री राजा ने कहा कि हर जागरूक नागरिक प्रत्येक दिन एक घंटा पर्यावरण व वातावरण संतुलन के विषय में चिंतन कर रचनात्मक कार्य करे. साथ ही अपनी आय का 10 प्रतिशत पौधा लगाओ जीवन बचाओ पर स्वेच्छा से खर्च करें. उन्होंने कहा कि हम सभी का पेड़ों के साथ-साथ पानी को बचाना कर्त्तव्य है. पौधा वितरण कार्यक्रम में इंदिरा देवी, राजेश सिंह मिंटू, रमेश चौहान, बूटन चौहान, रवींद्रनाथ चौहान, शंभूनाथ गंझू, विक्रम सिंह, रामबली चौहान, सुधा झा, सुमन देवी, अशरफी राम, प्रदीप ठाकुर, अनिता पासवान, रौशन लाल, रूकमनी देवी, सुखदेव ठाकुर, टुनू साव, फूलो देवी, कुंदन चौहान, रमेश गंझू, रामाशीष चौहान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version