17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएलएफआइ उग्रवादी ने एरिया कमांडर से लिया बदला, छुट्टी नहीं दी तो कूच कर मार डाला

रांची: सौका जंगल से गिरफ्तार पीएलएफआइ उग्रवादी विकास उर्फ विक्की के पास से पुलिस ने एक यूएस निर्मित राइफल और गोलियां बरामद की है. विकास पर पीएलएफआइ के एरिया कमांडर लापुंग थाना क्षेत्र के दरमीटोला निवासी शमशाद उर्फ मौलवी की हत्या का आरोप है. विक्की ने मौलवी की हत्या इसलिए की, क्योंकि संगठन में उसे […]

रांची: सौका जंगल से गिरफ्तार पीएलएफआइ उग्रवादी विकास उर्फ विक्की के पास से पुलिस ने एक यूएस निर्मित राइफल और गोलियां बरामद की है. विकास पर पीएलएफआइ के एरिया कमांडर लापुंग थाना क्षेत्र के दरमीटोला निवासी शमशाद उर्फ मौलवी की हत्या का आरोप है.

विक्की ने मौलवी की हत्या इसलिए की, क्योंकि संगठन में उसे मैट्रिक परीक्षा की तैयारी के लिए छुट्टी नहीं दी जा रही थी. विक्की की निशानदेही पर पुलिस ने गड़री से दो राइफल, एक बंदूक और भारी मात्रा में गोलियां बरामद की हैं. यह जानकारी शनिवार को अपने कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में एसएसपी प्रभात कुमार ने दी.

पूछताछ के दौरान विक्की ने पुलिस को बताया है कि वह 10 वीं वर्ग का विद्यार्थी है. शमशाद के दस्ते में 10 वीं वर्ग के दो और विद्यार्थी नवीन और सूरज भी हैं. सभी को मैट्रिक की परीक्षा देनी है. परीक्षा की तैयारी को लेकर संगठन से छुट्टी लेकर सभी घर जाना चाहते थे. शमशाद ने सूरज और नवीन को राइफल जमा कर घर जाने की अनुमति दे दी, लेकिन जब विक्की ने शमशाद से छुट्टी मांगी. तब शमशाद ने छुट्टी देने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही घर जाने पर जान से मारने की धमकी भी दी. इसी वजह से विक्की शमशाद से नाराज हो गया. गत 16 जनवरी की रात जब शमशाद सो रहा था. तब विक्की ने पत्थर से कूच कर शमशाद की हत्या कर दी थी. इसके बाद जंगल से हथियार और गोली लेकर भाग निकला. शमशाद का शव विक्की की निशानदेही पर पुलिस ने गत शुक्रवार की शाम सौका जंगल से बरामद किया था.
एसएसपी ने बताया कि उन्हें 30 जनवरी को सौका जंगल में पीएलएफआइ के उग्रवादी शमशाद की हत्या किये जाने की सूचना मिली थी. घटना की जांच के लिए एएसपी अभियान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. सौका जंगल और उसके आस-पास के क्षेत्रों में अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस ने जंगल में राइफल लेकर भागते हुए इस युवक को देखा. पुलिस ने युवक (विक्की) को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक राइफल और गोलियां बरामद की गयीं. अभियान के दौरान उसकी निशानदेही पर सौका जंगल से शमशाद का शव भी बरामद किया गया.
एसएसपी ने कहा कि बरामद यूएस मेड लिखी एक राइफल अत्याधुनिक और असली है. राइफल के नंबर के आधार के पर इसकी जांच की जायेगी कि इसका निर्माण कहां हुआ था? एक सवाल के जवाब में एसएसपी ने बताया कि राइफल को उग्रवादियों ने लूटा होगा, या किसी ने संगठन के दबाव में अपनी लाइसेंसी राइफल उग्रवादियों को दे दी होगी. अनुसंधान के दौरान इस बात की विस्तृत रूप से जांच की जायेगी.
दो माह पहले हुआ था संगठन में शामिल
विक्की ने बताया कि वह संगठन में करीब दो माह पहले शामिल हुआ था. शमशाद डेविड की हत्या करने के लिए उसे खोज रहा था. इस वजह से गांव में लोगों के बीच डर था. एक दिन शमशाद ने उसे लापुंग साईं मंदिर के पास मुलाकात करने के लिए बुलाया. इसके बाद शमशाद की बातों से प्रभावित होकर वह दस्ते में शामिल हो गया.
बरामद शव की होगी डीएनए जांच
एसएसपी के अनुसार बरामद शव की पहचान अभी शमशाद के रूप में हुई है. उसके परिजनों ने भी शव की पहचान कर ली है. लेकिन कहीं ऐसा न हो कि शमशाद जीवित हो और पुलिस उसे मृत माने ले. इस वजह से बरामद शव का डीएन टेस्ट होगा. इसके बाद पुलिस अपने रिकॉर्ड में शमशाद को मृत घोषित करेगी.
छापेमारी में शामिल पुलिस की टीम
एएसपी अभियान हर्षपाल सिंह, डीएसपी बेड़ो क्रिस्टोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर बेड़ो और बेड़ो, नटकी और नगड़ी थाना प्रभारी.

बरामद सामान
एक पीस यूएस मेड एक नाली राइफल
एक पीस एक नाली बंदूक
दो पीस देशी रायफल
17 पीस 7.62 एमएम की गोली
25 पीस 12 एमएम की गोली
15 पीस .303 की गोली
दो पीस राइफल की मैगजीन
तीन पीएलएफआइ संगठन का परचा
एक बाइक (जेएच01एटी- 2308)
एक सेट वरदी
चार पीस पाउच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें