मुख्यमंत्री के कार्यकर्ता दरबार में आम लोग भी पहुंचे, सबने सुनायी समस्या
रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास का कार्यकर्ता दरबार लगा. इसमें विभिन्न जिलों से आये आम लोगों ने भी मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री दो घंटे में 160 लोगों से मिले. उनकी बातों को सुना और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. कार्यकर्ता दरबार को लेकर लगभग 200 […]
रांची: भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास का कार्यकर्ता दरबार लगा. इसमें विभिन्न जिलों से आये आम लोगों ने भी मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री दो घंटे में 160 लोगों से मिले. उनकी बातों को सुना और उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. कार्यकर्ता दरबार को लेकर लगभग 200 लोगों ने निबंधन कराया था.
समय का अभाव होने के कारण बाकी 40 आवेदनों को जमा कराया गया. साथ ही कार्रवाई कर आवेदकों को सूचित करने की बात कही गयी. मुख्यमंत्री दरबार में सबसे ज्यादा जमीन विवाद और अपराध से जुड़े मामले को सुलझाने का आग्रह किया गया. नियुक्ति से संबंधित मामले को लेकर कई विद्यार्थी भी पहुंचे थे. उन्होंने खुल कर अपनी पीड़ा बयां की. इसके अलावा पारिवारिक विवाद और व्यक्तिगत विवाद को भी सुलझाने का आग्रह किया गया.
छह माह से लगा रहा था कार्यालयों के चक्कर
छह माह से सरकारी कार्यालय का चक्कर काटने वाले नि:शक्त भरनो, गुमला निवासी परदेशिया लोहरा को मुख्यमंत्री दरबार में न्याय मिल गया. श्री लोहरा ने मुख्यमंत्री से मिल कर इंदिरा आवास दिलाने का आग्रह किया. कहा कि छह माह पहले उपायुक्त गुमला को आवेदन दिया गया है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सरकारी कार्यालय का चक्कर काटते काटते परेशान हो गये हैं. उनकी बात नहीं सुनी जा रही है. इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत उपायुक्त गुमला से बात की और परदेशिया लोहरा को इंदिरा आवास आवंटित करने का निर्देश दिया.
तबादलों की पैरवी लेकर न आयें कार्यकर्ता : सीएम
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कार्यकर्ता दरबार के बाद आठ जिलों के उपायुक्त और आरक्षी अधीक्षकों से दूरभाष पर बात की और अविलंब संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से तबादले से जुड़े मामलों को नहीं उठाने का आग्रह किया है. नौकरी से संबंधित आवेदनों पर मुख्यमंत्री ने नियमानुसार रिक्तियों पर आवेदन जमा करने का निर्देश दिया है. राज्य पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने प्रोन्नति से संबंधित ज्ञापन सौंपा. गामा सिंह, प्रवक्ता कमाल खां, प्रदीप सिन्हा, प्रेम मित्तल, सांवरमल अग्रवाल, शिवपूजन पाठक, संजय सेठ, संजय जायसवाल, डॉ उमाशंकर केडिया, छोटेलाल यादव आदि ने कार्यकर्ता दरबार में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
अब अगले शनिवार से शाम में जनता दरबार और दिन में कार्यकर्ता दरबार
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अगले शनिवार से मुख्यमंत्री सचिवालय में कार्यकर्ता और जनता दरबार लगाया जायेगा. दिन में कार्यकर्ता और शाम में जनता दरबार लगेगा. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को लेकर सरकार गंभीर है. बजट सत्र के बाद सभी जिलों में दो दिनी जनता दरबार लगाया जायेगा. जमीन और अपराध से संबंधित मामले में जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी. मुख्यमंत्री रघुवर दास दिन के 11.07 बजे प्रदेश कार्यालय पहुंचे. वह दिन के 1.20 बजे तक कार्यकर्ताओं और आम जनता से मिले. इसके बाद भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया.
सीएम आज जमशेदपुर जायेंगे, कल लौटेंगेमुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को हेलीकॉप्टर से जमशेदपुर जायेंगे. वह रात्रि विश्रम जमशेदपुर में ही करेंगे. अगले दिन वह रांची लौटेंगे.
पति की हत्या का न्याय मांगने पहुंची श्वेता
खलारी महाबीर नगर निवासी श्वेता देवी अपने पति की हत्या के बाद न्याय मांगने पहुंची. श्वेता अपने आठ माह के बच्चे को लेकर ग्रामीणों के साथ आयी थी. मुख्यमंत्री से श्वेता ने रोकर अपना दुखड़ा सुनाया. वह बात करते करते बेहोश भी हो गयी. श्वेता ने मुख्यमंत्री से जीविकोपाजर्न के लिए सरकारी नौकरी देने और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने बताया कि संपत्ति विवाद में उनके पति राजू प्रसाद गुप्ता की हत्या उनके भाई दीपक प्रसाद गुप्ता ने 24 मई को कर दी है. परिवार में उन्हें देखने वाला कोई नहीं है. हत्या के तीन माह पहले पति पर उनके भाई ने जानलेवा हमला किया था. लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. मुख्यमंत्री ने इस मामले में पुलिस प्रशासन से 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है.
सीएम का नजदीकी बता कर प्रताड़ित कर रहा पति
अंकिता राज अपने मां और भाई के साथ मुख्यमंत्री दरबार पहुंची थी. अंकिता ने पति दीपक बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह खुद को मुख्यमंत्री का नजदीकी बता कर उन्हें प्रताड़ित कर रहा है. मुख्यमंत्री के साथ का फोटो दिखा कर पूरे परिवार को बरबाद कर देने की धमकी देता है. हरमू निवासी अंकिता ने बताया कि उनकी अंतरजातीय शादी पिछले साल दो मई को दीपक के साथ हुई थी. अब दीपक और उसके परिजन दहेज और पैसे की डिमांड कर रहे हैं. अंकिता की मां ने बताया की दीपक बनर्जी अपने आप को ऑक्सफोर्ड स्कूल, गुमला का प्राचार्य बताता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि मामला न्यायालय के समक्ष विचाराधीन है. ऐसे में उनका दखल देना उचित नहीं होगा. जहां तक फोटो का सवाल है तो कई लोग उनके साथ फोटो खिंचवा लेते हैं.