आधारभूत संरचना का काम सुस्त
रांची : राज्य में आधारभूत संरचना का काम धीमी गति से चल रहा है. महालेखाकार द्वारा अक्तूबर माह तक विभिन्न मदों में खर्च के ऑडिटेड आंकड़ों में इस बात का उल्लेख किया गया है. आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर माह तक पूंजीगत खर्च पर 1929.60 करोड़ रुपये ही खर्च किये जा सके हैं. सरकार ने चालू […]
रांची : राज्य में आधारभूत संरचना का काम धीमी गति से चल रहा है. महालेखाकार द्वारा अक्तूबर माह तक विभिन्न मदों में खर्च के ऑडिटेड आंकड़ों में इस बात का उल्लेख किया गया है. आंकड़ों के अनुसार अक्तूबर माह तक पूंजीगत खर्च पर 1929.60 करोड़ रुपये ही खर्च किये जा सके हैं.
सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष में पूंजीगत खर्च पर कुल 9025.53 करोड़ रुपये खर्च करने का लक्ष्य तय किया है.चालू वित्तीय वर्ष के दौरान अक्तूबर माह तक सरकार को पिछले वर्ष के मुकाबले राजस्व के प्रतिशत में गिरावट आयी है. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान सरकार को अक्तूबर तक अपने लक्ष्य के मुकाबले कुल 30.67 प्रतिशत ही राजस्व मिल सका है.
हालांकि पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान इसी अवधि में लक्ष्य के मुकाबले 36.32 प्रतिशत राजस्व मिला था. सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के दौरान टैक्स के रूप में 22691.29 करोड़ रुपये की वसूलने का लक्ष्य तय किया है.इसके मुकाबले अक्तूबर तक सिर्फ 10 टैक्स के रूप में 10236.04 करोड़ रुपये की वसूली हो सकी है. सरकार के लिए सबसे चिंता की बात केंद्रीय अनुदान और सहायता में कमी होना है. चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 15785.47 करोड़ रुपये के अनुदान व सहायता के मुकाबले राज्य को सिर्फ 3040.87 करोड़ रुपये ही मिले हैं. यह कुल लक्ष्य का सिर्फ 19.26 प्रतिशत है.