Advertisement
ट्रैफिक के लिए बनेगा टास्क फोर्स
ट्रैफिक एसपी ने लालपुर ट्रैफिक थाना में ट्रैफिक पुलिस के अफसरों के साथ बैठक की रांची : राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए एक- दो दिनों के अंदर विभिन्न एजेंसियों को मिला कर टास्क फोर्स बनाया जायेगा. रविवार को ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने मुख्य सचिव को ट्रैफिक […]
ट्रैफिक एसपी ने लालपुर ट्रैफिक थाना में ट्रैफिक पुलिस के अफसरों के साथ बैठक की
रांची : राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए एक- दो दिनों के अंदर विभिन्न एजेंसियों को मिला कर टास्क फोर्स बनाया जायेगा. रविवार को ट्रैफिक एसपी वाइएस रमेश ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने मुख्य सचिव को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने से संबंधित एक प्रस्ताव दिया है. इसमें ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव शामिल हैं.
सरकार के पास यह प्रस्ताव रखा गया कि ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों से जुर्माना के रूप में जो राशि वसूलती है, उसका 40 प्रतिशत ट्रैफिक पुलिस को दिया जाये. इस राशि का उपयोग पुलिस, ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने में करेगी. सरकार से ट्रैफिक पुलिस में डीएसपी की पोस्टिंग, सिपाहियों के लिए अलग से बैरक का निर्माण करने, ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए रेस्ट हाउस बनाने की मांग भी की गयी है.
इससे पहले ट्रैफिक एसपी ने लालपुर ट्रैफिक थाना में ट्रैफिक पुलिस के अफसरों के साथ बैठक की. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि सरकार चाहती है कि ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो. इसलिए आप भी ठीक ढंग से काम करें. सरकार पूरी तरह से सहयोग करने को तैयार है. इसलिए इससे बेहतर मौका ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए फिर नहीं मिलेगा. मैं आपकी सुविधा बढ़ाने के लिए सरकार से अनुरोध कर चुका हूं. इसलिए आप सभी ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में मेरा सहयोग करें.
बाइक लेकर स्कूल जानेवाले विद्यार्थियों पर होगी कार्रवाई
रांची : हटिया डीएसपी निशा मुमरू ने के इलाके में आनेवाले स्कूलों से बाइक जब्त की जायेगी. यह अभियान सोमवार से शुरू होगा.
जानकारी के मुताबिक वैसे विद्यार्थी, जो बाइक लेकर स्कूल आते हैं, फिर स्कूल के बाहर बाइक छोड़ कर चले जाते हैं. उनकी बाइक जब्त कर ली जायेगी. इसके बाद संबंधित विद्यार्थी के परिजनों को बुलाया जायेगा. परिजनों को अपने बच्चों को बाइक देकर स्कूल नहीं भेजने की हिदायत दी जायेगी.
जिन विद्यार्थियों के पास बाइक चलाने का लाइसेंस नहीं होगा. उनकी बाइक जब्त होने पर उनके परिजनों से जुर्माना भी वसूला जायेगा.
उल्लेखनीय है कि हटिया डीएसपी के कार्य क्षेत्र में वर्तमान में धुर्वा, अरगोड़ा, जगन्नाथपुर, तुपुदाना और डोरंडा थाना क्षेत्र हैं. यह अभियान संबंधित थाना क्षेत्र के स्कूल के बाहर चलाया जायेगा.
जानकारी के अनुसार डीएसपी को इस बात की जानकारी मिली थी कि बच्चे बाइक लेकर स्कूल तो आते ही हैं, लेकिन स्कूल खत्म होने के बाद किसी को बाइक में साथ बैठा कर पार्क या दूसरे जगह स्कूल की ड्रेस में ही घूमने चले जाते हैं. ऐसा कर बच्चे अपने परिजन को गुमराह करने के साथ-साथ अपना भविष्य भी बिगाड़ रहे हैं. इसी वजह से रविवार को डीएसपी ने यह अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इसे लेकर डीएसपी ने कुछ स्कूल के प्रबंधक से से बातचीत की है. सभी ने डीएसपी को इस काम में सहयोग देने का आश्वासन दिया है.
हटिया क्षेत्र स्थित कुछ स्कूल के विद्यार्थी बाइक लेकर स्कूल आते हैं. इसके बाद बाइक स्कूल के बाहर स्थित किसी गुमटी या दुकान में लगा कर स्कूल चले जाते हैं. वैसे लोग जिनके पास बाइक या स्कूटी चलाने का लाइसेंस नहीं है. उनकी बाइक जब्त करने की कार्रवाई ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से की जायेगी.
निशा मुमरू, डीएसपी, हटिया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement