झारखंड आंदोलनकारियों की पहचान में न हो चूक

बैठक में शामिल हुए कई जिलों के आंदोलनकारी सभी जिलों के प्रभारी बनाये गये रांची : झारखंड आंदोलन में सक्रिय आंदोलनकारी चिह्न्तिीकरण में सहयोग करेंगे. रविवार की बैठक में रांची, लोहरदगा, खूंटी, हजारीबाग, लातेहार, गुमला, सिल्ली, लापुंग, इटकी, कांके, पलामू के आंदोलनकारी शामिल हुए. बैठक में कहा गया कि आंदोलनकारी को चिह्न्ति करने में चूक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 8:59 AM
बैठक में शामिल हुए कई जिलों के आंदोलनकारी
सभी जिलों के प्रभारी बनाये गये
रांची : झारखंड आंदोलन में सक्रिय आंदोलनकारी चिह्न्तिीकरण में सहयोग करेंगे. रविवार की बैठक में रांची, लोहरदगा, खूंटी, हजारीबाग, लातेहार, गुमला, सिल्ली, लापुंग, इटकी, कांके, पलामू के आंदोलनकारी शामिल हुए. बैठक में कहा गया कि आंदोलनकारी को चिह्न्ति करने में चूक न हो. 28 फरवरी तक सभी जिलों में आंदोलनकारियों की सूची जारी हो.
15 मार्च तक चिह्न्ति आंदोलनकारियों को सम्मानित करें. मोरचा ने अलग-अलग जिला में प्रभारी बनाया है. लोहरदगा और गुमला जिला के लिए पूर्व मंत्री सघनू भगत, प्रो विनोद भगत, शहजाद अनवर, मंगरा उरांव, खूंटी जिला के लिए अजय नाथ शाहदेव, महादेव मुंडा, लारेंस बाखला, मोइन अंसारी, शफीक आलम, सिलेस्टीन कुजूर, रांची के लिए जुबैर अहमद, अजय नाथ शाहदेव, हजारीबाग जिला के लिए सुखदेव यादव, अनवर हुसैन, मो फारुख, पौलूस पूर्ति, कोडरमा के लिए सत्यदेव राय को प्रभारी बनाया गया. बैठक में मोरचा के अध्यक्ष लाल रणविजय नाथ शाहदेव, मुमताज खान, सुखदेव उरांव, राम भगत, विशेश्वर महतो, रामधन महतो, लिलेश्वर सिंह, रामकेवल उरांव, संजीव रंजन सहित कई लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version