मुख्य सचिव ने पीटीपीएस की इकाइयों का निरीक्षण किया

पीटीपीएस की जमीन व डैम सहित इंफ्रास्ट्रक्चर की ली जानकारी चार को आयेंगे एनटीपीसी के सीएमडी सीएस ने मजदूरों से भी मुलाकात की, मजदूरों ने ज्ञापन सौंपा रांची : राज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा ने रविवार को पतरातू थर्मल पावर स्टेशन (पीटीपीएस) का निरीक्षण किया. उन्होंने प्लांट पहुंच कर वहां की इकाइयों की जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 9:01 AM
पीटीपीएस की जमीन व डैम सहित इंफ्रास्ट्रक्चर की ली जानकारी
चार को आयेंगे एनटीपीसी के सीएमडी
सीएस ने मजदूरों से भी मुलाकात की, मजदूरों ने ज्ञापन सौंपा
रांची : राज्य के मुख्य सचिव राजीव गौबा ने रविवार को पतरातू थर्मल पावर स्टेशन (पीटीपीएस) का निरीक्षण किया. उन्होंने प्लांट पहुंच कर वहां की इकाइयों की जानकारी ली. साथ ही आधारभूत संरचना सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. चर्चा के दौरान पीटीपीएस को एनटीपीसी को सौंपने पर विचार-विमर्श किया गया. इसमें वहां की जमीन, डैम समेत वहां मौजूद आधारभूत संरचना आदि पर चर्चा हुई.
चार फरवरी को एनटीपीसी के सीएमडी रांची आ रहे है. उनसे इस संबंध में चर्चा की जायेगी. प्लांट निरीक्षण के बाद मुख्य सचिव ने ठेका मजदूरों से भी मुलाकात की. मजदूरों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा.
उनके साथ निरीक्षण के क्रम में प्रधान सचिव ऊर्जा सह जेयूयूएनएल के सीएमडी एसकेजी रहाटे, ऊर्जा उत्पादन निगम के निदेशक सुधांशु कुमार, डायरेक्टर प्रोजेक्ट पांडेय रमणीकांत सिन्हा, सलाहकार अंजनी कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक अमित बनर्जी, चीफ प्रोजेक्ट केके ठाकुर, अधीक्षण अभियंता एसके पांडेय, आदित्य कुमार, महाप्रबंधक बच्चू नारायण, अभियंता प्रभाकर झा सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version