राज्य के ग्रामीणों का पान-बीड़ी पर खर्च ज्यादा
रांची: बिहार के ग्रामीणों की तुलना में झारखंड के ग्रामीण गरीब होने के बावजूद पान-बीड़ी और मुर्गा-मछली पर ज्यादा खर्च करते हैं. भारत सरकार द्वारा जारी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति द्वारा प्रति माह खर्च के आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिलती है. यह भी पता चलता है कि झारखंड, बिहार, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ […]
रांची: बिहार के ग्रामीणों की तुलना में झारखंड के ग्रामीण गरीब होने के बावजूद पान-बीड़ी और मुर्गा-मछली पर ज्यादा खर्च करते हैं. भारत सरकार द्वारा जारी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति द्वारा प्रति माह खर्च के आंकड़ों से इस बात की जानकारी मिलती है. यह भी पता चलता है कि झारखंड, बिहार, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा गरीबी है.
भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार, देश के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति प्रति माह खाद्य पदार्थो पर औसत खर्च 621.96 रुपये है. गैर खाद्य पदार्थ जैसे पान, तंबाकू, कपड़ा, शिक्षा आदि पर यह खर्च 665.21 रुपये है.
इस तरह ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति व्यक्ति प्रति माह कुल खर्च (खाद्य व गैर खाद्य पदार्थ) का राष्ट्रीय औसत 1287.17 रुपये है. झारखंड, बिहार, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति माह प्रति व्यक्ति कुल का आंकड़ा 1000 रुपये से नीचे है. झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रति माह प्रति व्यक्ति 919.58 रुपये, बिहार में 970.41 रुपये, ओड़िशा में 904.79 रुपये और छत्तीसगढ़ में 904.04 रुपये है.