दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज में इस वर्ष नहीं होगा एडमिशन
रांची: दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज (सत्र 2013-14) में छात्रों का नामांकन नहीं हो पायेगा. इंजीनियरिंग कॉलेज को पीपीपी मोड पर चलाने के लिए राज्य सरकार ने कोलकाता के टेक्नो इंडिया संस्थान को जिम्मेवारी सौंपी है. कॉलेज को सिविल, इसीइ, कंप्यूटर इंजीनियरिंग समेत अन्य संकायों के लिए तीन सौ सीटों के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद […]
रांची: दुमका इंजीनियरिंग कॉलेज (सत्र 2013-14) में छात्रों का नामांकन नहीं हो पायेगा. इंजीनियरिंग कॉलेज को पीपीपी मोड पर चलाने के लिए राज्य सरकार ने कोलकाता के टेक्नो इंडिया संस्थान को जिम्मेवारी सौंपी है. कॉलेज को सिविल, इसीइ, कंप्यूटर इंजीनियरिंग समेत अन्य संकायों के लिए तीन सौ सीटों के लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की ओर से मान्यता नहीं मिली.
राज्य सरकार ने पिछले साल ही टेक्नो इंडिया के साथ द्विपक्षीय समझौता किया था, जिसमें 2013-14 से पढ़ाई शुरू करने की बात थी. रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज और सिल्ली पॉलिटेक्निक का भी जिम्मा टेक्नो इंडिया को दिया गया था. रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की तीन सौ सीटों पर इस वर्ष नामांकन लिया जायेगा. सिल्ली पॉलिटेक्निक के लिए भी एआइसीटीइ ने तीन सौ सीटों पर नामांकन की मंजूरी दी है.
सिल्ली पॉलिटेक्निक के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इसीइ, सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए कुल सीटों में से 80 फीसदी सीटें झारखंड कोटे के तहत भरी जायेंगी. कुल 240 सीटों पर झारखंड के छात्र का एडमिशन लिया जायेगा.