22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू भाषा के 303 विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

अंजुमन फरोग-ए-उर्दू के तत्वाधान में इटकी स्थित मक्का मैरिज हॉल में रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया.

इटकी. अंजुमन फरोग-ए-उर्दू के तत्वाधान में इटकी स्थित मक्का मैरिज हॉल में रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. यहां उर्दू के 303 छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में इटकी प्रखंड की मैट्रिक टॉपर तंजिला परवीन, इंटर की अदिबा महविश, ग्रेजुएशन के अबरार आलम, एमए की शाजिया परवीन और पीएचडी की डॉ अफसाना परवीन को मेडल, प्रशस्ति पत्र के अलावा यूथ कांग्रेस के प्रदेश को-ऑर्डिनेटर आरिफ राजा ने 2100-2100 रुपये नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. बतौर मुख्य अतिथि अलहाज मोइनुद्दीन ने कहा कि उर्दू तहजीब और अदब की जुबान है, जो मोहब्बत का पैगाम देती है. यह गंगा जमुनी तहजीब का एक अनूठा मिसाल है. अंजुमन के अध्यक्ष मो इकबाल ने कहा कि झारखंड के उर्दू भाषा की बदनसीबी है कि अलग राज गठन के 23 वर्ष बाद भी उर्दू अकादमी का गठन नहीं हुआ. मौके पर है डॉ गालिब नशतर, दानिश अयाज, डॉ जाहिद इकबाल, डॉ शगुफ्ता बानो, डॉ मुकम्मल हुसैन, सरफराज अहमद, डॉ मनव्वर हुसैन, जमी अतुल मोमिनीन के सदर तस्लीम अहमद, इस्लाही तंजीम के सदर जीशान अली, जमीतुल कुरैशी के सेक्रेटरी मो आजाद कुरैशी, अफसर इमाम आदि ने भी विचार रखे. मौलाना रफीक ने नात प्रस्तुत किया. संचालन पत्रकार शहाब हमजा, धन्यवाद ज्ञापन तस्लीम राजा ने किया. मौके पर हाजी इम्तियाज अहमद, मास्टर जुबेर, मो अख्तर, जीशान, रहमतुल्लाह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें