सेवानिवृत्ति तक एक ही पद पर रहते हैं कर्मी
राजस्व कर्मचारी रांची : झारखंड के विभिन्न जिलों में कार्यरत भू-राजस्व कर्मचारी योगदान से लेकर सेवानिवृत्ति तक एक ही पद पर रहते हैं. यानी जिस पद पर वे योगदान करते हैं, उसी पद से रिटायर होते हैं. उन्हें कभी प्रोन्नति नहीं मिलती है. यह सब राजस्व सेवा संवर्ग नियमावली नहीं बनने के कारण हो रहा […]
राजस्व कर्मचारी
रांची : झारखंड के विभिन्न जिलों में कार्यरत भू-राजस्व कर्मचारी योगदान से लेकर सेवानिवृत्ति तक एक ही पद पर रहते हैं. यानी जिस पद पर वे योगदान करते हैं, उसी पद से रिटायर होते हैं. उन्हें कभी प्रोन्नति नहीं मिलती है. यह सब राजस्व सेवा संवर्ग नियमावली नहीं बनने के कारण हो रहा है. कर्मचारियों को प्रोन्नति का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस मामले को लेकर झारखंड राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ ने कई बार बैठक भी की है. बैठक में नियमावली बनाने की मागें रखी गयी.
साथ ही इससे सरकार को अवगत भी कराया गया, फिर भी मांगें पूरी नहीं हुई है. इस कड़ी में एक फरवरी को जमशेदपुर के वनमाली भवन में भी बैठक हुई. इसमें महामंत्री भरत कुमार सिन्हा ने कहा कि राजस्व कर्मचारियों के प्रति सरकार का रवैया उपेक्षापूर्ण रहा है. बैठक में राजस्व सेवा संवर्ग का गठन, अंचल निरीक्षक के सभी रिक्त पदों पर राजस्व कर्मचारी को प्रोन्नति देने, हल्का इकाई का पुनर्गठन कर पंचायत स्तर पर हल्का का गठन करने आदि की मांगे रखी गयी.
मौके पर हिम्मत लाल महतो, शशि भूषण सिंह, राजेंद्र यादव, अनिल कुमार गुप्ता, सुबोध कुमार, विक्रम महली, वासुकीनाथ टुडू, विनोद कुमार, दीपक प्रजापति, ब लराम कर्मकार, अवध किशोर पंडित आदि ने अपनी बातें रखी.