बीएयू की शिखा को पुरस्कार
रांची: बिरसा कृषि विवि अंतर्गत एग्रोनॉमी विभाग की शोधार्थी शिखा सिंह को बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड मिला है. यह अवार्ड उनको 28-30 जनवरी 2015 को नयी दिल्ली में आयोजित एग्रो केमिकल्स फॉर फूड ओरल इनवायरमेंटल सेफ्टी के राष्ट्रीय सेमिनार में मिला. इस सेमिनार में 136 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये गये थे. रिसर्च मक्का का उत्पादन […]
रांची: बिरसा कृषि विवि अंतर्गत एग्रोनॉमी विभाग की शोधार्थी शिखा सिंह को बेस्ट ओरल प्रेजेंटेशन अवार्ड मिला है. यह अवार्ड उनको 28-30 जनवरी 2015 को नयी दिल्ली में आयोजित एग्रो केमिकल्स फॉर फूड ओरल इनवायरमेंटल सेफ्टी के राष्ट्रीय सेमिनार में मिला. इस सेमिनार में 136 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये गये थे.
रिसर्च मक्का का उत्पादन बढ़ाने में समुद्री शैवाल के उपयोग से संबंधित विषय पर था. शिखा को इससे पूर्व विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रलय, नयी दिल्ली द्वारा भी फेलोशिप मिल चुका है.