अहले सुबह डीएसपी के नेतृत्व में हुई छापेमारी, दो वाहन लुटेरों को पुलिस ने खदेड़ कर किया गिरफ्तार

रांची: चान्हो व नरकोपी पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूट में प्रयुक्त देसी पिस्तौल, चाकू, मोबाइल समेत लूट व चोरी की दो बाइक बरामद की गयी है. यह जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को दी. एसएसपी के अनुसार चान्हो थाना क्षेत्र के बिजूपाड़ा-खलारी मार्ग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 6:24 AM
रांची: चान्हो व नरकोपी पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में पांच लुटेरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लूट में प्रयुक्त देसी पिस्तौल, चाकू, मोबाइल समेत लूट व चोरी की दो बाइक बरामद की गयी है.
यह जानकारी एसएसपी प्रभात कुमार ने सोमवार को दी. एसएसपी के अनुसार चान्हो थाना क्षेत्र के बिजूपाड़ा-खलारी मार्ग पर खलारी डीएसपी राधा प्रेम किशोर के नेतृत्व पुलिस की टीम छापेमारी कर अहले सुबह लौट रही थी. उसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की कुछ अपराधी वाहन चालकों से लूटपाट कर रहे हैं. चान्हो थाना क्षेत्र के चटवल निवासी दो अपराधी मो मुजफ्फर व मो जुनैद ने पिस्तौल व चाकू के बल पर एक वाहन चालक से एक हजार रुपये लूट चुके हैं. अन्य वाहनों को भी लूटने की फिराक में हैं. इसी सूचना पर पुलिस वहां पहुंची. वहां देखा कि एक पल्सर बाइक से दो अपराधी खेत की ओर भाग रहे हैं. पुलिस ने उनका पीछा किया और खदेड़ कर उन्हें पकड़ लिया. तलाशी में मो मुजफ्फर के पास से लोडेड देसी पिस्तौल व मो जुनैद के पास से 10 इंच का चाकू मिला. उनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद हुई. बाइक की चोरी कुछ दिन पहले गुमला के जामा मसजिद के पास से हुई थी. मो मुजफ्फर पहले तीन डकैती व लूटकांड में जेल जा चुका है.
लूटी गयी बाइक के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार
एसएसपी ने बताया कि नरकोपी थाना क्षेत्र के इडरी नदी के समीप ललित उरांव से गत 16 जनवरी को लूटी गयी बाइक व मोबाइल के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों अपराधी जगदीप साहू, बबलू उरांव व छोटू उरांव बेड़ो के तुको गांव के हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी चोरी गये मोबाइल के आइएमइआइ नंबर के आधार पर उस मोबाइल में प्रयुक्त सीम के कॉल डिटेल रिकॉर्ड के आधार पर हुई. चोरी गये मोबाइल का प्रयोग जगदीप साहू कर रहा था. उसी के आधार पर बेड़ो डीएसपी ीस्तोफर केरकेट्टा, इंस्पेक्टर ललन ठाकुर, नरकोपी थाना प्रभारी रणविजय सिंह ने पहले जगदीप को पकड़ा. फिर, उसकी निशानदेही पर बबलू उरांव व छोटू उरांव को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से चोरी की बाइक भी बरामद हुई.

Next Article

Exit mobile version