Advertisement
ट्रैफिक. डीपीएस स्कूल के पास पुलिस ने चलाया जांच अभियान, बिना लाइसेंस बाइक चला रहे स्कूली बच्चे
रांची: हटिया डीएसपी निशा मुमरू ने सोमवार को डीपीएस स्कूल के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान में बगैर हेलमेट व लाइसेंस के बाइक व स्कूटी चलानेवाले छात्र-छात्राओं पर कार्रवाई की गयी. उनसे जुर्माने की वसूली की गयी. अभियान में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी रतन कुमार, ट्रैफिक थानेदार बबन सिंह समेत ट्रैफिक व जिला बल […]
रांची: हटिया डीएसपी निशा मुमरू ने सोमवार को डीपीएस स्कूल के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान में बगैर हेलमेट व लाइसेंस के बाइक व स्कूटी चलानेवाले छात्र-छात्राओं पर कार्रवाई की गयी. उनसे जुर्माने की वसूली की गयी. अभियान में जगन्नाथपुर थाना प्रभारी रतन कुमार, ट्रैफिक थानेदार बबन सिंह समेत ट्रैफिक व जिला बल के जवान शामिल थे.
सोमवार दिन के 12 बजे से एक बजे तक यह अभियान चला. कई विद्यार्थियों ने अपनी बाइक और स्कूटी स्कूल के सामने ठेला और खोमचा लगानेवालों की निगरानी में दी हुई थी, क्योंकि स्कूल परिसर में छात्रों के वाहन ले जाने पर पाबंदी है. ऐसे कई बाइक और स्कूटी जब्त कर ली गयी और कुछ को जुर्माना वसूल कर छोड़ दिया गया. नौ वाहन जब्त कर जगन्नाथपुर थाना ले जाया गया. इस दौरान डीपीएस और जेवीएम श्यामली के छात्र ट्रिपल राइडिंग करते व बिना हेलमेट के पकड़े गये.
जागरूक करना है इस अभियान का मुख्य उद्देश्य
डीएसपी ने कहा कि छात्रों और अभिभावकों में जागरुकता लाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया गया है. अभिभावक नाबालिग छात्रों को बिना लाइसेंस के दो पहिया वाहन चलाने की इजाजत न दें. डीएसपी ने इसके पूर्व डीपीएस के प्राचार्य से भी बात की. उन्हें बताया गया कि स्कूल के छात्र दो पहिया वाहनों को स्कूल के कैंपस में न रख कर बाहर लगाते हैं. स्कूल में दो पहिया वाहन व मोबाइल लाने पर पाबंदी है. यदि इसके बाद भी छात्र गलती करते हैं, तो वह अपने स्तर से कार्रवाई करेंगे.
पुलिस और लड़कियों के लिए शॉफ्ट कॉर्नर
जिस वक्त चेकिंग चल रही थी, उसी वक्त बगैर हेलमेट पहने एक पुलिसकर्मी वहां से गुजर रहे थे. तब एक छात्र ने डीएसपी से सवाल किया? कहा: नियम सभी के लिए बराबर है. आपने पुलिस वाले को क्यों नहीं पकड़ा. इस पर डीएसपी ने कहा: वह तो निकल गया. यदि अब कोई पुलिस वाले गुजरते हैं, तो उन पर भी जुर्माना लगाया जायेगा. उसी समय स्कूटी से बिना हेलमेट की दो छात्राएं भी गुजरी. लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं रोका. इसे देख एक अन्य छात्र ने कहा: लगता है पुलिस व लड़कियों के लिए डीएसपी मेम शॉफ्ट कार्नर रखती हैं. उनके नजर में सिर्फ छात्र ही दोषी हैं.
17 साल में ही बिहार से बन गया लाइसेंस
डीपीएस के एक छात्र को डीएसपी ने पकड़ा. उसने लाइसेंस दिखाया,जो बिहार से बना हुआ था. उस लाइसेंस के हिसाब से युवक की उम्र 17 साल ही थी. लाइसेंस में निर्गत की तिथि दर्ज नहीं थी, लेकिन अवधि समाप्त होने की तिथि दर्ज थी. डीएसपी ने इस संबंध में छात्र के अभिभावक से भी बात की. बाद में छात्र को लाइसेंस देकर छोड़ दिया.
स्कूलों की सुरक्षा के लिए दी गयी हिदायत
डीएसपी ने कहा कि स्कूलों की सुरक्षा के प्रति पुलिस गंभीर है. पुलिस ने स्कूल के प्राचार्यो को स्कूल के बाहर सीसीटीवी लगाने, आगंतुकों के नाम व पूरा पता के लिए रजिस्टर रखने तथा सामानों की पूरी जांच करने की हिदायत दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement