कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में प्राचार्यो की कार्यशाला छह को

रांची: कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके रोड में छह फरवरी को विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यो के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. सीबीएसइ की ओर से आयोजित चैलेंजेज इन स्कील एजुकेशन विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में रांची सहित बोकारो, धनबाद, पश्चिम सिंहभूम आदि जगहों के लगभग 103 स्कूलों के प्राचार्य शामिल होंगे. कार्यशाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2015 7:02 AM
रांची: कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, कांके रोड में छह फरवरी को विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यो के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. सीबीएसइ की ओर से आयोजित चैलेंजेज इन स्कील एजुकेशन विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में रांची सहित बोकारो, धनबाद, पश्चिम सिंहभूम आदि जगहों के लगभग 103 स्कूलों के प्राचार्य शामिल होंगे.
कार्यशाला में सीबीएसइ दिल्ली से विशेष रूप से व्यावसायिक पाठय़क्रम निदेशक एमवीवी प्रसादा राव व उपनिदेशक मौसमी सरकार सहित कई अर्ध सरकारी संगठन, उद्यमी, व औद्योगिक उपक्रमों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में मुख्य रूप से विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों को उनकी रुचि एवं क्षमता के आधार पर कैरियर चुनाव में मार्गदर्शन के साथ कौशल विकास को प्रोत्साहित करने के लिए योजना तैयार की जायेगी.

इस कार्यशाला में सूचना प्रौद्योगिकी, मीडिया, मनोरंजन, ऑटोमोबाइल्स, रिटेल, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन, होटल, आभूषण डिजाइन, फैशन डिजाइनिंग, कृषि, कुक्कुट पालन, चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रों में कैरियर की संभावनाओं पर विचार होगा. कैंब्रियन पब्लिक स्कूल की प्राचार्य नीता पांडेय ने बताया कि इस बैठक में विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए क्षमता और रुचि के आधार पर कैरियर के विकल्पों पर प्रारंभिक स्तर से ही योजना बनाने में मदद मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version